रिपब्लिक भारत न्यूज़ 09-03-2025
11 दिन से हड़ताल पर गए पटवारी-कानूनगो से कांगड़ा दौरे के दौरान शनिवार को सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने मुलाकात की। सीएम ने उन्हें हड़ताल छोड़ काम पर लौटने को कहा है। सीएम ने स्पष्ट किया कि स्टेट कैडर बनाने का फैसला वापस नहीं होगा। मगर स्टेट कैडर की वजह से उनकी प्रमोशन प्रभावित नहीं होने देंगे।
सीएम ने पटवारी कानूनगो से काम पर लौटने की अपील करते हुए कहा कि बजट सत्र के बाद वह अप्रैल में उनके साथ मीटिंग करेंगे। इसमें पटवारी कानूनगो से सुझाव लिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि किसी की प्रमोशन प्रभावित न हो, इसके लिए यदि डिस्ट्रिक एस्टेब्लिशमेंट में भी रखना पड़े तो उस पर भी विचार करेंगे।
सतीश चौधरी प्रदेश पटवारी-कानूनगो यूनियन के अध्यक्ष ने बताया कि सीएम के आश्वासन के बाद हड़ताल को लेकर कल यूनियन की मीटिंग बुलाई जाएगी। इसमें हड़ताल खत्म करने को लेकर फैसला होगा।