नशे के साथ पकड़े 24 सरकारी कर्मचारी;  पुलिस ने मुख्य सचिव को भेजी लिस्ट, उठाई विभागीय कार्रवाई की मांग

रिपब्लिक भारत न्यूज़ 09-03-2025

 

शिमला पुलिस द्वारा  नशे के साथ पकड़े गए ऐसे 24 सरकारी कर्मचारियों की सूची बनाकर मुख्य सचिव को भेज दी है और उनके खिलाफ कड़ी विभागीय कार्रवाई करने की मांग उठाई है।

इस संबंध में एसएसपी संजीव गांधी की ओर से मुख्य सचिव को पत्र भेज दिया गया है। सूची में न केवल करीब-करीब हर विभाग का कर्मी शामिल है, अपितु हिमाचल पुलिस के 2 और पंजाब पुलिस के दो जवान भी शामिल हैं। डाक्टर सहित शिक्षा विभाग, बैंक प्रबंधक, एचआरटीसी कर्मी, फोरैस्ट गार्ड व पटवारी तक शामिल हैं। बता दें कि मुख्यमंत्री ने ऐसे सरकारी कर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने को कहा हुआ है और अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं।

शिमला पुलिस  ने खासतौर पर ड्रग पैडलरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है और इस मुहिम के बीच में किसी को नहीं बख्शा गया, चाहे वह किसी विभाग का बड़ा अधिकारी या कर्मचारी क्यों न हो।

शिमला पुलिस ने पंजाब पुलिस के कॉप अजय कुमार और देविंद्र कुमार, हिमाचल पुलिस के कर्मी जुगल किशोर व लक्ष्य, डा. सिद्धार्थ, तहसील कल्याण अधिकारी मुकुल चौहान, सिविल सप्लाई विभाग से यशवंत ठाकुर, घंढल से सरकारी कर्मी यमन भाटिया, यूको बैंक सहायक प्रबंधक विनय गर्ग, को-आप्रेटिव सोसायटी का इंस्पैक्टर आदित्य शर्मा, शिक्षा विभाग से वरिष्ठ सहायक त्रिलोक नेगी, जलशक्ति विभाग में बेलदार पुरषोत्तम, पटवारी विजय कुमार, जलशक्ति विभाग का पंप ऑप्रेटर बृज मोहन, अध्यापक विजेंद्र सिंह रावत, फोरैस्ट गॉर्ड प्रशांत राठौर व अनीश, बिजली कर्मी अजय कुमार, लैब तकनीशियन अमन कुमार, एचआरटीसी कर्मी राहुल और चालक अनूप कुमार, मैकेनिक पवन कुमार, लोक निर्माण विभाग कर्मी राकेश कुमार शामिल हैं, जिनके खिलाफ कड़ी विभागीय कार्रवाई अमल में लाने की जिला पुलिस प्रशासन ने मांग उठाई है।

एसएसपी शिमला संजीव गांधी ने कहा कि चाहे कोई भी क्यों न हो, नशाखोर और ड्रग पैडलर कतई बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। शिमला पुलिस द्वारा चिट्टाखोरी में पकड़े गए सरकारी कर्मचारियों को लेकर मुख्य सचिव को पत्र भेज दिया है और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की गई है, ताकि अन्य लोग भी इससे सीख ले सकें और वह इससे बाज आएं अन्यथा पुलिस ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई

करेगी।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *