अनियंत्रित हो 300 फुट खाई में गिरी कार, 3 लोगों की मौत, 3 गंभीर घायल

रिपब्लिक भारत न्यूज़ 09-03-2025

हिमाचल प्रदेश के भरमौर-चम्बा-पठानकोट एनएच पर कैरू पहाड़ में एक कार अनियंत्रित होकर  गहरी खाई में जा गिरी। इस दर्दनाक हादसे में  में कार में सवार 3 लोगों की मौत हो गई जबकि 3 अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

जानकारी के मुताबिक  रविवार को हिमाचल व जम्मू की सीमा के साथ सटे गांव बेही डेडरा डाकघर हट तहसील बहसौली जिला कठुआ से एक परिवार के 5 लोग कार चालक शंकर कुमार के साथ कार (जेके 08पी-7325) में सवार होकर वाया खैरी होते हुए पंजाब के दुनेरा में दवाई के लिए रवाना हुए थे। जब इन लोगों का वाहन कैरू पहाड़ के पास पहुंचा तो चालक ने कार से अपना नियंत्रण खो दिया। इसके चलते कार अनियंत्रित होकर करीब 300 फुट गहरी खाई में जा गिरी।

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग, पुलिस दल व प्रशासन के कर्मी मौके पर पहुंचे। कड़ी मशक्कत के बाद स्थानीय लोग व पुलिस दल जब घटनास्थल पर पहुंचे तो एक बच्चे और व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गयी जिनकी शिनाख्त महिंदर पाल (48) पुत्र रसीलो राम निवासी गांव बेही डेडरा डाकघर हट तहसील बहसौली जिला कठुआ जम्मू और  मनु (13) पुत्र जोगिंदर पाल निवासी गांव बेही डेडरा डाकघर हट तहसील बहसौली जिला कठुआ जम्मू।

जबकि 4 लोग गंभीर रूप से घायल चालक शंकर (32) कुमार आयु पुत्र ज्ञान चंद निवासी गांव बेही डेडरा डाकघर हट तहसील बहसौली जिला कठुआ जम्मू, पठानों राम  (58) पुत्र हीरों राम निवासी गांव बेही डेडरा डाकघर हट तहसील बहसौली जिला कठुआ जम्मू और  वंश (6) पुत्र मक्खन लाल निवासी गांव बेही डेडरा डाकघर हट तहसील बहसौली जिला कठुआ जम्मू पाए गए। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस दल ने सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन अस्पताल ले जाते हुए एक महिला विद्या देवी पत्नी पठानों राम निवासी गांव बेही डेडरा डाकघर हट तहसील बहसौली जिला कठुआ जम्मूकी भी मौत हो गई।

वहीं तीन घायलों की स्थिति नाजुक होने के कारण उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद टांडा रैफर कर दिया गया है। पुलिस ने हादसे में मारे गए 3 लोगों के शव पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल चुवाड़ी भेज दिए हैं तथा घायल हुए एक व्यक्ति के बयान दर्ज कर हादसे की जांच शुरू कर दी है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *