राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का बीबीएन के इन 26 उद्योगों पर चलेगा डंडा; नियमों की अवहेलना के चलते कटेगी बिजली

रिपब्लिक भारत न्यूज़ 09-07-2024

राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने प्रदूषण नियंत्रण नियमों की अवहेलना करने वाली औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन की 26 औद्योगिक इकाइयों के बिजली कनेक्शन काटने के आदेश जारी किए है। बद्दी व बरोटीवाला की 26 औद्योगिक इकाइयों पर यह कार्रवाई अपशिष्टों को वैज्ञानिक तरीके से निपटाने के लिए कॉमन ए लुएंट ट्रीटमेंट प्लांट (सीईटीपी) में न भेजने पर की है।

जानकारी के मुताबिक यह गड़बड़ी तब पकड़ में आई जब राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों ने बद्दी के केंदूवाला स्थित कॉमन ए लुएंट ट्रीटमेंट प्लांट (सीईटीपी) को अपना अपशिष्ट नहीं भेजने वाले उद्योगों की सूची मांगी।

बोर्ड ने पाया की 26 उद्योग पिछले छह महीनों से अपना अपशिष्ट कॉमन ए लुएंट ट्रीटमेंट प्लांट में नहीं भेज रही थे। जबकि उन्हें सीईटीपी को भेजने का अनुबंध था। इसे जल एक्ट, 1974 की धारा 33 का उल्लंघन बताते हुए बोर्ड के अधिकारियों ने इकाइयों को डीजल से चलने वाले जेनरेशन सेट या किसी अन्य ऊर्जा स्रोत का उपयोग न करने का भी निर्देश दिया है, निर्देशों का पालन न करने पर दस हजार रुपए का जुर्माना और सात साल तक की कैद की सजा हो सकती है।

राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड बद्दी के मुख्य अभियंता प्रवीण गुप्ता ने बताया कि यह गड़बड़ी तब सामने आई जब अधिकारियों ने सीईटीपी प्रबंधन से अपशिष्ट न भेजने वाले उद्योगों की सूची मांगी। जांच में 26 उद्योग ऐसे पाए गए है, जो सीईटीपी में अपशिष्ट नहीं भेज रहे थे, इन सभी 26 उद्योगों की बिजली काटने के आदेश सदस्य सचिव नेे जारी कर दिए है।

इन  उद्योगों  के कटेंगे बिजली कनेक्शन 

राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने जिन औद्योगिक इकाइयों के बिजली काटने के आदेश जारी किए है उनमें एशियन फार्मा, इंड स्वि ट लिमिटेड, वाईएल फार्मा, न्यूएज रिसर्च एंड डिवेलपमेंट, विन क्योर फार्मा, श्री राम इंटरनेशनल,अलाइव हेल्थ केयर, डैगन फार्मास्यूटिकल्स प्राइवेट लिमिटेड, एके एंटरप्राइजेज,एरोमेक वंडर्स, एफी पेटेंटल्स, एग्रीसाइड्स इंडिया, , एलकॉन फॉर्मुलेशन, बालाजी ट्रेडिंग कंपनी, यूफोरिया इंडिया फार्मास्यूटिकल्स, ग्रीफ फॉर्मुलेशन, मेडवोर फार्मा, वेरैक्स लाइफ साइंसेज,सनशाइन इंडस्ट्रीज, सूरजमलजराम धत्तरवाल इंडस्ट्रीज, श्री साई बालाजी फार्मा, श्री रामेस्थ इंडस्ट्री,  शिवानी फॉर्मुलेशन,रियल स्क्रैप एंटरप्राइजेज, जूडीकलां और रुद्र ट्रेडर सहित दवा व अन्य इकाइयां शामिल हैं।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *