रिपब्लिक भारत न्यूज़ 16-03-2025
हिमाचल प्रदेश के जिला किन्नौर के कटगांव में बिजली बोर्ड के चीफ इंजीनियर विमल नेगी पिछले छह दिनों से लापता है। इंजीनियर की खोज में नाकाम रही हिमाचल सरकार से ग्रामीणों ने लगातार दूसरे दिन भी स्थानीय बाजार में रैली निकाल चीफ इंजीनियर विमल नेगी का सरकार से पता लगाने की बात कही है।
ग्रामीणों ने सरकार को बडे आंदोलन की चेतावनी दी है। इसके चलते लोगों ने रोष स्वरूप इस मर्तबा होली भी नहीं मनाई।ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही विमल नेगी को नहीं खोजा गया तो वे इस रैली को आंदोलन में बदल देंगे।
विमल गुप्ता की पत्नी किरण नेगी ने उच्च अधिकारियों पर मानसिक प्रताड़ना और दुर्व्यवहार का आरोप लगाया है। सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू को इस बाबत पत्र लिखकर दस मार्च से लापता पति विमल नेगी को तलाशने के लिए गुहार लगाई है।
किरण नेगी ने उनके पति की सूचना देने वाले व्यक्ति को एक लाख रुपये का इनाम भी देने की घोषणा की है। किरण नेगी ने कहा कि उनके पति 10 मार्च 2025 से शिमला से लापता हैं।
उनकी गुमशुदा/लापता होने की एफआईआर पुलिस थाना सदर शिमला में दर्ज है। पति को अंतिम बार बिलासपुर जिले के घुमारवीं में कंदरौर पुल के नजदीक देखा गया है।