चैंबर ऑफ़ कॉमर्स पांवटा साहिब और काला आम्ब में केयर संस्था ने Consultation  Workshop Induatrial Onworld of work का किया आयोजन 

रिपब्लिक भारत न्यूज़ 19-03-2025

Consultation  Workshop Induatrial Onworld of work at Chamber of Commerce पांवटा साहिब & काला आबं 17/03/2025 ओर 19/03/2025 में वार्षिक बैठक रखी गई जिसकी अध्यक्षता डिस्ट्रिक्ट ऐड्स प्रोग्राम ऑफिसर डॉ निसार अहमद जी ने की  कार्यक्रम की शुरूआत हेल्थ एजुकेटर  कोमल जी ने की तत्पश्चात केयर संस्था प्रबंधक जयपाल जी ने HIV/एड्स  पर अपने विचार सभी उपस्थित उद्योगपतियों के समक्ष रखे तथा उनसे सहयोग की मांग की तत्पश्चात BMO धगेड़ा डाक्टर मोनीशा ने HIV/एड्स पर अपने विचार रखे तथा सभी को इसके कारणों एवं बचाव के बारे में अवगत करवाया  ।
 इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि MOH/DAPO  Sirmour ने भी  HIV AIDS के  बारे में जानकारी देते हुए विभिन समुदाय को सहयोग करने व उनसे भेदभाव न करने की बात की जिसमें FSW, MSM IDU एवं प्रवासी मजदूर को निरंतर परामर्श करने के लिए सभी NGO को निर्देश दिए व ड्रग यूजर मनोविज्ञान विभाग को रेफर करने के निर्देश दिए  अंत में CARE संस्था निर्देशक श्री रमेश अत्री जी ने सभी का इस बैठक के लिए अपना समय ओर सहयोग के लिए धन्यवाद किया एवं सभी उधोगपतियों को नशे पर अकुशं लगाने बारे आग्रह किया, इस बैठक में “केयर” संस्था सहित “श्रद्धा” ओर विहान के सभी कार्यकर्ता भी शामिल रहे और स्वास्थ्य खंड धगेड़ा की ओर से डॉक्टर काम्या ओर CHO नीना जी सहित लगभग 60 प्रतिभागी शामिल रहे अंत में जलपान के बाद सभा को समाप्त किया गया  ।
इसी तरह की एक कार्यशाला दिनाक 17/03/25 को पाँवटा साहिब  के गोंदपूर  में चैम्बर ऑफ कॉमर्स के भवन में भी आयोजित की गई थी इस कार्यशाला को पाँवटा साहिब के इंडस्ट्रीज के साथ किया गया जो कि जिला स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग जिला सिरमौर द्वारा आयोजित की गयी थी जिसमें जिला एड्स अधिकारी डॉ निसार अहमद  ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर पाँवटा साहिब डॉ के एल भगत, ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर शिलाइ डॉ अजय देओल, चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के प्रेसिडेंट सतीश गोयल जी, “केयर” संस्था के परियोजना निदेशक रमेश अत्री,  “केयर” संस्था की परियोजना प्रबंधक आकांक्षा अग्रवाल,”श्रद्धा” परियोजना प्रबंधक अजय सिंह सहित लगभग 52 लोगों ने बैठक में भाग लिया।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *