रिपब्लिक भारत न्यूज़ 19-03-2025
हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा के देहरा में पुलिस ने अवैध अफीम की खेती का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने यहां 2 गांवों में 180 से ज्यादा अफीम के पौधे जब्त किए हैं। साथ ही इस मामले में दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है। गुप्त सूचना के आधार पर हरिपुर थाना और रानीताल पुलिस चौकी की टीमों ने यह संयुक्त ऑपरेशन किया। पुलिस ने पहले बनखंडी गांव में छापा मारा, जहां रणजीत सिंह के खेत से 74 अफीम के पौधे बरामद किए साथ ही आरोपी को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया।
इसके बाद पुलिस ने गांव मदीनी में कार्रवाई की, जहां नरेंद्र कुमार के खेत से 106 अफीम के पौधे जब्त किए गए । नरेंद्र को भी हिरासत में ले लिया गया है । मयंक चौधरी एसपी देहरा ने कहा कि हमारी टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की है । दोनों मामलों में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है और आगे की जांच जारी है ।
देहरा पुलिस ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि अगर उन्हें अवैध नशे से जुड़ी कोई भी गतिविधि की जानकारी मिले, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें ।