माता पद्मावती कॉलेज आफ नर्सिंग की बीएससी नर्सिंग की छात्राओं ने फिर से अपनी प्रतिभा का मनवाया लोहा; संस्कृति ने  प्रदेश भर में हासिल किया चौथा स्थान

रिपब्लिक भारत न्यूज़ 09-04-2025

माता पद्मावती कॉलेज आफ नर्सिंग की बीएससी नर्सिंग की छात्राओं ने एक बार फिर से अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है | अटल मेडिकल एंड रिसर्च  यूनिवर्सिटी मंडी  द्वाराआज दिनांक 09 April 2024 को  बीएससी के तमाम वर्षों की घोषित परिणामों में माता पद्मावती कॉलेज आफ नर्सिंग की छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन किया है | कॉलेज का परिणाम शत प्रतिशत रहा है अटल मेडिकल एंड रिसर्च  यूनिवर्सिटी मंडी  द्वारा घोषित किया गया है B.Sc 2nd year (4th Semester) के परिणाम में माता पद्मावती कॉलेज आफ नर्सिंग की छात्रा Ms. Sanskriti द्वारा पूरे प्रदेश भर में चोथा स्थान (SGPA Score) हासिल किया गया है |

कॉलेज स्तर पर Sanskriti D/O Sh. Dinesh Bahuguna ने प्रथम स्थान, Maheshwari D/O Sh. Narender Singh ,& Ananya Kukreti D/o Sh. Ashish Kukreti ने द्वितीय स्थान व Parwinder Kaur D/o Sh. Attar Singh ने तृतीय स्थान हासिल किया है

माता पद्मावती एजुकेशनल सोसाइटी के अध्यक्ष अनिल जैन जी, माता पद्मावती एजुकेशनल सोसाइटी के सेक्रेटरी श्री सचिन जी ने छात्राओं को बधाइयां दी और इसका श्रेय उन्होंने कॉलेज प्रधानाचार्य श्रीमती रिजी गीवर्गीस तथा समस्त कॉलेज स्टाफ को दिया |

कॉलेज सेक्रेटरी श्री सचिन जी ने बताया कि माता पद्मावती कॉलेज की छात्राएं राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी सेवाएं देकर न केवल माता पद्मावती कॉलेज आफ नर्सिंग का बल्कि सिरमौर जिला का भी नाम रोशन कर रही है |

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *