रिपब्लिक भारत न्यूज़ 10-04-2025
हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना के तहत अंब के गांव कुनेरन में एक भट्ठे की अचानक दीवार गिरने से पांच मजदूर घायल हो गए। घटना के बाद तुरंत दो घायलों को दौलतपुर में एक निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है, जबकि तीन को सिविल अस्पताल अंब भेजा गया है। घायलों की पहचान तूफानी, फुलबती, राजू, जितेंद्र, नेपाली निवासी यूपी के रूप में हुई है। ये सभी मजदूर बाहरी राज्यों के हैं।
जानकारी के मुताबिक गुरुवार को जब मजदूर ईंट के भट्टे में जब काम कर रहे थे तो अचानक उनके ऊपर एक दीवार गिर गई। घटना के बाद चीख पुकार सुन कर अन्य मजदूर भी तुरंत मौके पर पहुंच गए। उन्होंने हिम्मत दिखाते हुए सभी घायलों को बाहर निकला और उन्हें अस्पताल पहुंचाया।
घटना में एक पति पत्नी को गंभीर चोटें आई हैं। डीएसपी वसुधा वर्मा ने बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंच आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।