स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला ने टेट2025 का परीक्षा शेड्यूल किया जारी; 30 अप्रैल तक करें ऑनलाइन आवेदन

रिपब्लिक भारत न्यूज़ 10-04-2025

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला ने  टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (टेट) जून, 2025 की परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है। शिक्षा बोर्ड की ओर से पहली बार जून में, जबकि दूसरी बार सितंबर-अक्तूबर में अध्यापक पात्रता परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा। जून में होने वाली परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवार 10 से 30 लेकर अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

शेड्यूल के अनुसार, टेट की परीक्षाएं पहली जून, सात, आठ, 11 व 14 जून को संचालित की जाएंगी। परीक्षाओं से चार दिन पहले बोर्ड की वेबसाइट पर एडमिट कार्ड उपलब्ध करवा दिए जाएंगे। आवेदनकर्ताओं को प्रोस्पेक्ट और ऑनलाइन एप्लिकेशन के लिए बोर्ड की वेबसाइट पर ही आवेदन करना होगा।

आवेदनकर्ता पहली मई से तीन मई तक 600 रुपए विलंब शुल्क के साथ आवेदन कर सकते हैं। चार मई से छह मई तक अपने आवेदन पत्रों पर शुद्धि कर सकते हैं। इसके लिए आवेदनकर्ता को बोर्ड कार्यालय में आकर अपनी श्रेणी और उपश्रेणी में सुधार करना होगा।

अभ्यर्थी सुधार के लिए श्रेणी और उपश्रेणी की प्रति बोर्ड कार्यालय में ऑफलाइन माध्यम से ही जमा करवानी होंगी। स्कूल शिक्षा बोर्ड सचिव डा. मेजर विशाल शर्मा ने बताया कि शिक्षा बोर्ड की ओर से टेट का शेड्यूल जारी कर दिया गया है।

परीक्षा  शेड्यूल

शेड्यूल के अनुसार, टेट परीक्षाएं सुबह और शाम दो सत्रों में होंगी। पहला सत्र सुबह 10:00 बजे से 12:30 मिनट तक और दूसरा सत्र दोपहर 2 बजे से 4:30 बजे तक चलेगा। पहली जून को सुबह टीजीटी आट्र्स टेट और शाम को टीजीटी मेडिकल टेट होगा। सात जून को सुबह जेबीटी टेट और शाम को टीजीटी संस्कृत के टेट की परीक्षा होगी। आठ जून को सुबह टीजीटी नॉन मेडिकल टेट और शाम को टीजीटी हिंदी टेट के अभ्यर्थी भाग लेंगे। 11 जून को सुबह प्री प्राइमरी के विशेष शिक्षकों का टेट और शाम को कक्षा छठी से जमा दो तक के विशेष शिक्षक टेट की परीक्षा देंगे। 14 जून को सुबह पंजाबी और शाम को उर्दू का टेट होगा।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *