शहीद कल्याण सिंह राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हलां में ” आवर पावर, आवर अर्थ” थीम के तहत मनाया विश्व पृथ्वी दिवस 

रिपब्लिक भारत न्यूज़ 22-04-2025

जिला सिरमौर शिक्षा खंड बकरास के अंतर्गत शहीद कल्याण सिंह राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हलां में ” आवर पावर, आवर अर्थ” थीम के तहत विश्व पृथ्वी दिवस मनाया गया।

शहीद कल्याण सिंह राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हलां के प्रधानाचार्य एवं राष्ट्रीय सेवा योजना जिला समन्वयक राम भज शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी विद्यालय में 22 अप्रैल को अर्थात आज विश्व पृथ्वी दिवस मनाया गया।

यह खास दिन भारत समेत विश्व के लगभग 195 देशों में मनाया जाता है! सर्वप्रथम विश्व पृथ्वी दिवस 22 अप्रैल 1970 को अमेरिका में मनाया गया था। इस दौरान करीब 2 करोड लोग अमेरिका के बड़े शहरों की सड़कों पर उतरे थे और इंसानी गतिविधियों के खिलाफ प्रदर्शन किया था।

पृथ्वी दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण की तरफ सभी का ध्यान खींचना, साथ ही यह भी कोशिश करना कि सभी पृथ्वी को खुशहाल बनाएं रखने में अपना अपना अमूल्य योगदान दें। आज जब दुनिया भर में प्रदूषण, ग्लोबल वार्मिंग और जंगलों की कटाई जैसी समस्याएं बढ़ रही हैं। इन सभी समस्याओं के समाधान हेतु विद्यालय में विभिन्न प्रकार की गतिविधियां आयोजित की जाती हैं।

इसी कड़ी में आज पृथ्वी दिवस के अवसर पर गतिविधियों के प्रभारी श्रीमती प्रतिभा शर्मा के नेतृत्व में भाषण प्रतियोगिता, निबंध लेखन, नारा लेखन एवं चित्रकला का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में कनिष्ठ एवं वरिष्ठ वर्गों के 25 विद्यार्थियों ने भाग लिया। इन प्रतियोगिताओं को मनाने का मुख्य क समाज को विद्यार्थियों के द्वारा विद्यालय में करवाई गई गतिविधियों के माध्यम से जागरूक करना है ताकि ऐसी भयानक समस्याएं उत्पन्न ना हो।

विद्यार्थियों ने नारा लेखन के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया है “बंजर धरती करे पुकार, पेड़ लगाकर करो श्रृंगार।” अर्थात हमें ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने चाहिए ताकि हमें शुद्ध हवा मिल सके। यदि पेड़ होंगे तभी अत्यधिक वर्षा होगी, जब अत्यधिक वर्षा होगी, तो जल स्रोतों में कमी नहीं आएगी। इस अवसर पर विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *