हिमाचल में खनन माफिया बेखौफ: खनन रोकने गई पुलिस टीम पर चढ़ाया टिपर, एक जवान घायल 

रिपब्लिक भारत न्यूज़ 23-04-2025

हिमाचल प्रदेश में खनन माफिया के हौसले इतने बुलंद हो गए है  कि वह मरने और मारने से भी नहीं डरते। ऐसा ही वाकया  जिला सोलन के नालागढ़ के रामपुर गुज्जरां खड्ड में खनन रोकने गई पुलिस टीम के साथ पेश आया।  यहाँ खनन रोकने गई पुलिस टीम पर खनन माफिया ने टिपर चढ़ा दिया। इससे एक कर्मचारी घायल हो गया। घायल को नालागढ़ अस्पताल लाया गया, जहां से पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया।
पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें चार दिन की रिमांड पर भेज दिया है। वाहन संचालक अच्छर सिंह और एक टिपर चालक निर्मल कुमार फरार हैं।
जानकारी के मुताबिक  पुलिस चौकी जोघों की टीम सोमवार रात गांव समपुर गुज्जरां में खड्ड में हो रही माइनिंग का निरीक्षण करने पहुंची तो वहां पर एक जेसीबी व दो टिपर के साथ अवैध माइनिंग की जा रही थी।
जैसे ही जेसीबी व टिपर चालकों ने पुलिस को देखा तो तुरंत वाहनों के साथ भागने की कोशिश में  पुलिस टीम के  एक सदस्य को घायल कर दिया । मौके से भाग निकले टिपर चालक आरोपी निर्मल कुमार और जेसीबी चालक नालागढ़ के घोलोंवाल निवासी रवि दास को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। नालागढ़ के रामपुर गुज्जरां के रूप लाल और दोनों वाहनों के संचालक अच्छर अभी फरार हैं। गिरफ्तार चालक ने बताया कि जेसीबी व टिपर मालिक अच्छर ने माइनिंग के लिए भेजा था।
एसपी विनोद धीमान ने कहा कि जेसीबी, टिपर चालकों व मालिक के खिलाफ पुलिस टीम को कुचलने व जान से मारने समेत अवैध खनन करने का मामला दर्ज कर लिया है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *