“केयर” संस्था द्वारा सालवाला में आयोजित निशुल्क स्वास्थ्य जाचं शिविर में 128 लोगों ने उठाया स्वास्थ्य लाभ 

रिपब्लिक भारत न्यूज़ 28-04-2025

“केयर” संस्था (TI) टारगेटिड इन्टरवेशंन परियोजना पांवटा साहिब द्वारा आज  28- 04- 2025 को (IHC) मुफ्त स्वास्थ्य जाचं शिविर का आयोजन ग्राम पंचायत सालवाला में किया गया,यह मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविर, हिमाचल प्रदेश राज्य एड्स नियन्त्रण सोसाइटी शिमला,एवं जिला स्वास्थ्य विभाग सिरमौर, स्वास्थ्य खण्ड राजपुरा(पांवटा साहिब) के सोजन्य से आयोजित किया गया।

इस नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में मुख्य अतिथि डाक्टर केएल भगत खण्ड चिकित्सा अधिकारी राजपुरा  (पांवटा साहिब), डॉक्टर मोनिशा जी,BMO कार्यलय के मनेजर श्री मदन जी सहित लेब टीम,फार्मेसी टीम एवं अन्य स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

इस निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में रक्तचाप (BP), हिमोग्लॉबिन , टीबी , एच0आई0वी0, हेपेटाइटिस, बी एवं सी, योंन संचारित रोग, मधुमेह (शुगर), इत्यादि बिमारियों की निशुल्क जांच की गई, निशुल्क टेस्ट एवं निशुल्क दवाईयां भी वितरित की गई, इसके साथ साथ उपस्थित लोगों को जागरूक भी किया गया।


सर्व प्रथम “केयर” संस्था के परियोजना प्रबंधक आकांक्षा अग्रवाल  जी ने उपस्थित खण्ड चिकित्सा अधिकारी, चिकित्सक,प्रधान ग्राम पंचायत सालवाला श्री प्रेम सिंह एवं अन्य उपस्थित सभी का स्वागत एवं अभिनंदन किया ओर शिविर के उद्देश्य पर प्रकाश डाला ओर बताया कि आज के समय में नशे ने हमारे समाज को पुरी तरह जकड़ लिया है इस लिए हम सब का दायित्व बनता है कि हमें अपने बच्चों का विशेष रूप से ध्यान रखना चाहिए कियोंकि आज की युवा पीढ़ी सबसे अधिक नशे के जाल में फंसती जा रही हे जिसकी वजह से HIV, Hepatitis B & C के फेलने के ज्यादा चासं है।

इस निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में , “केयर”संस्था निदेशक रमेश अत्री ने खण्ड चिकित्सा अधिकारी, उपस्थित चिकित्सक एवं सभी पेरा मेडिकल स्टाफ, प्रधान ग्राम पंचायत सालवाला एवं सभी सहभागियों का धन्यवाद किया  इस निशुल्क जांच शिविर में 128 लोगों ने भाग लिया  ।  अतं में सभी सहभागियों को जलपान करवाया गया।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed