रिपब्लिक भारत न्यूज़ 28-04-2025
जिला हमीरपुर में सरिया से लदे एक ट्रक का कैबिन ट्रक की बैटरी फट जाने से पूरी तरह जल कर राख हो गया है। इस हादसे में चालक की जान बड़ी मुश्किल से बच पाई। 65 वर्षीय ट्रक चालक दया राम निवासी गांव अंबोटा गगरेट क्षेत्र ने बताया कि वह ट्रक (एचपी 72-3878) में सरिया लाद कर गत शाम गगरेट से बिलासपुर के दद्योल गांव की ओर जा रहा था।
रात करीब साढ़े दस बजे उसने नादौन से निकलने के बाद करीब तीन किलोमीटर आगे जब वह भट्ठा गांव के पास पहुंचा तो कैबिन की सीट के नीचे रखी ट्रक की बैटरी में जोरदार धमाका हुआ और अन्दर धुंआ हो गया। जब तक वह कुछ समझ पाता तब तक अंदर आग लग गई और वह आग से घिर गया। इतने में एक स्थानीय व्यक्ति ने उसे बाहर खींच कर निकाला जिससे उसकी जान बच सकी।
दया राम ने बताया कि वह केवल ट्रक के दस्तावेज ही बाहर निकाल पाया जबकि केबिन में रखा सारा सामान तथा करीब पांच हजार रुपए कैश भी जल कर राख हो गया। उसने बताया कि स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड नादौन की टीम ने मौका पर पहुंच कर आग पर काबू पाया अन्यथा पूरा ट्रक सामान सहित जलकर राख हो जाता।
दमकल अधिकारी नादौन देवेन्द्र भाटिया ने इस संबंध में बताया कि सूचना मिलते ही टीम को तुरंत घटनास्थल पर भेज दिया गया था जिससे समय रहते आग पर काबू पा लिया गया। थाना प्रभारी निर्मल सिंह ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है।