रिपब्लिक भारत न्यूज़ 07-05-2025
बुधवार सुबह मंडी-पठानकोट नेशनल हाईवे पर बड़ा हादसा होते-हाते बच गया। यहां पर एचआरटीसी की एक बस अनियंत्रित होकर अचानक सड़के से नीचे लुढग गई।
एचआरटीसी की यह बस बैजनाथ से शिमला जा रही थी और सुबह 6 उरला के पास यह हादसा पेश आया है। हादसे के वक़्त बस में 25 सवारियां मौजूद थी और सभी सवारिया सुरक्षित हैं।
बताया जा रहा है कि एक पेड़ की वजह से कई लोगों की जान बच गयी यदि घटनास्थल पर यह पेड़ ना होता तो बस खाई में जा सकती थी। प्रथम दृष्टया में बस का मेन पट्टा टूटने से यह हादसा पेश आया है.
हादसे के बाद आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और राहत कार्य मे लग गए। हादसे की जानकारी एसडीएम पधर सुरजीत सिंह को मिलते ही प्रशासन की तरफ से एक टीम मौके पर पहुंच गई। पधर में तैनात एचआरटीसी के खेपन कार्यालय के इंचार्ज हेमराज ठाकुर भी मौके पर पहुंचे।
घटना की पुष्टि एचआरटीसी के खेपन कार्यालय इंचार्ज हेमराज ठाकुर ने की है। उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों की मदद से बस में मौजूद सवारियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया और दूसरी बसों के माध्यम से उनके गंतव्य की ओर भेज दिया गया है।