राष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था की हो रही है सराहना: विनय कुमार

विधान सभा उपाध्यक्ष ने नोहराधार में किए 84 लाख के उद्घाटन व शिलान्यास

रिपब्लिक भारत न्यूज़ 13-05-2025

विधान सभा उपाध्यक्ष विनय कुमार ने कहा कि प्रदेश सरकार सभी शिक्षण संस्थानों में मूलभूत सुविधाओं के साथ-साथ उच्च गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध करवा रही है,ताकि बच्चों का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित हो सके। उन्होंने कहा कि शिक्षा क्षेत्र को सुदृढ़ करने के साथ-साथ छात्रों के विकास के लिए अनेक नवोन्मेषी पहल की गई है जिसके परिणाम स्वरूप आज राष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था की सराहना की जा रही है।


विधान सभा उपाध्यक्ष विनय कुमार ने आज अपने जिला सिरमौर के प्रवास के दौरान रेणुकाजी विधानसभा क्षेत्र के पी एम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नौहराधार में 38 लाख रुपए से निर्मित विज्ञान प्रयोगशाला और पुस्तकालय भवन का उद्घाटन करने के उपरांत कहा कि प्रदेश सरकार शिक्षा के क्षेत्र में अनेक सकारात्मक बदलाव ला रही है ताकि विद्यार्थियों को गुणात्मक शिक्षा प्रदान की जा सके।

उपाध्यक्ष ने कहा कि शिक्षा प्रदेश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक है । उन्होंने कहा कि प्रदेश के हर व्यक्ति को शिक्षित करने के लिए मुख्यमंत्री सुख शिक्षा योजना और डॉ. यशवंत सिंह परमार विद्यार्थी ऋण योजना जैसी अनेकों महत्वपूर्ण योजनाएं सरकार द्वारा चलाई गई है जिससे वंचित वर्गों के विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा ग्रहण करने के अवसर प्रदान किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने शिक्षा क्षेत्र में गुणात्मक सुधार की दिशा में कार्य करते हुए 270 शिक्षकों को सिंगापुर और कंबोडिया और 200 अन्य शिक्षकों को केरल और अन्य भारतीय राज्यों में अध्ययन भ्रमण का अवसर दिया गया, जिससे उन्हें दुनिया भर की सर्वोत्तम शिक्षा पद्धति को सीखने का मौका मिला।

विधानसभा उपाध्यक्ष ने ग्राम पंचायत नौहराधार में 46 लाख रुपए से निर्मित होने वाले मुख्यमंत्री लोक भवन का शिलान्यास किया। इस दौरान क्षेत्र वासियों ने अपनी मांग व समस्याए उपाध्यक्ष के समक्ष रखी । उन्होंने कहा कि वह रेणुका विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए हमेशा प्रयासरत रहते हैं वह स्वयं क्षेत्र का दौरा कर क्षेत्र की समस्याओं को तथा लोगों की आवश्यकताओं को जानने का प्रयास करते है।


इसके उपरांत उन्होंने नौहराधार के शिरगुल मंदिर गेलियो में 8 से 14 मई तक आयोजित किए जा रहे श्रीमद भागवद कथा श्रवण कर आशीर्वाद प्राप्त किया।

इस दौरान उप मंडलाधिकारी संगडाह सुनिल कायथ, अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी रेणुकाजी तपेंद्र चौहान, ब्लॉक समिति अध्यक्ष तेजेन्द्र कमल, पीसीसी सदस्य यशपाल चौहान, जिला सचिव अशोक ठाकुर, प्रधान ग्राम पंचायत नौहराधार राजेन्द्र ठाकुर, प्रधानाचार्य पी एम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नौहराधार जितेन्द्र चौहान सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *