अटारी सरहद पर रिट्रीट सेरेमनी देखने पहुंचे सांसद औजला

टूरिस्टों से अपील – वही सुखद माहौल, अमृतसर आपकी प्रतीक्षा में है, जरुर आएं

रिपब्लिक भारत न्यूज़ 21-05-2025
अमृतसर, राहुल सोनी

सांसद गुरजीत सिंह औजला ने आज बीएसएफ के जवानों में जोश भरते हुए और लोगों का हौंसला बढ़ाते हुए कहा कि अब अमृतसर में फिर से सुखद माहौल है। इसीलिए वह टूरिस्टों से अपील करते हैं कि आपका अपना अमृतसर आपकी प्रतीक्षा कर रहा है। जरुर आऐं और वाघा बार्डर पर जवानों का हौंसला बढ़ाएं। उन्होंने अमृतसर निवासियों से भी अपील की कि अभी जब तक टूरिस्ट कम है तो वह अपने परिवारों के साथ वाघा बार्डर पहुंचे ताकि दूसरों को प्रेरणा मिल सके।

सांसद गुरजीत सिंह औजला ने आज अन्य कांग्रेसी नेताओं के साथ मिलकर वाघा बार्डर पर बीएसएफ जवानों के साथ मुलाकात की और फिर रिट्रीट सेरेमनी देखी। उन्होंने लोगों से मुलाकात की और अधिकारियों से बातचीत की। सांसद औजला ने सेरेमनी के बाद अपील करते हुए कहा कि कुछ मुश्किल समय़ के बाद फिर से सुखद माहौल लौट आया है जिसके लिए वह सेना के जवानों का धन्यवाद करते हैं वहीं साथ-साथ वह टूरिस्टों से भी अपील करते हैं कि अमृतसर में अब किसी तरह का खतरा नहीं है इसीलिए वह बिना खौफ के आएं और यहां की रौनक बढ़ाएं।

सांसद औजला ने भारत सरकार से भी मांग की कि पाकिस्तान की तरफ से आने वाली हेरोइन को रोकने के लिए और हेरोइन और नाजायज़ हथियार बंधे ड्रोन को रोकने के लिए एंटी ड्रोन सिस्टम को शुरु करें। क्योंकि यहां अब तक तकरीबन 2 लाख नौजवान नशे से अपनी जान गंवा चुके हैं और अभी भी मर रहे हैं। इसीलिए इस नशे की खेप आने को भी एक्ट आफ वार के अंडर लाया जाए और इसे नारकोटिक टेरेरिज्म घोषित किया जाए। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस संबंध में गंभीरता से विचार करने और हल करने की मांग की। इस अवसर पर पूर्व विधायक सुनील दत्ती,जुगल किशोर शर्मा,जोगिंदर पाल ढींगरा, पार्षद राजविंदर सिंह लक्की भी उपस्थित थे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *