डॉ एच एस नागपाल राष्ट्रीय मानवाधिकार वेलफेयर एसोसिएशन के निदेशक मनोनीत

रिपब्लिक भारत न्यूज़ 19-05-2025

अमृतसर, ( राहुल सोनी )

शहर के सुप्रसिद्ध चिकित्सक डॉ एच एस नागपाल राष्ट्रीय मानवाधिकार वेलफेयर एसोसिएशन के डायरेक्टर नियुक्त किए गए हैं। एसोसिएशन की एक बैठक राष्ट्रीय चेयरमैन राजकुमार खोसला की अध्यक्षता में हुई। बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ रमन गुप्ता विशेष अतिथि थे।

इस अवसर पर सचिव मुनीश धीर, स.किरपाल सिंह,अशोक कुमार सोनी, मैडम सुरभि वर्मा. हरप्रताप सिंह, अरुण महाजन,हरी कृष्ण भाटिया,राजेश अरोड़ा,निर्मल रतन भट्टी,वेद प्रकाश,समीर कुमार,विक्रमजीत विज,इकबाल सिंह,एडवोकेट अमित कुमार,करतार सिंह नाहर,किशन सोनी,श्रीमती पूनम शर्मा,राघव सेठ, दीपक महाजन, डॉ गुरजोत सिंह, डॉ तजिंदर सिंह, डॉ अश्वनी अरोड़ा, विनय, सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।

चेयरमैन राजकुमार खोसला , डॉ रमन गुप्ता व अन्य पदाधिकारियों ने डॉ एच एस नागपाल का जोरदार स्वागत करते हुए उन्हे हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। डॉ नागपाल ने उन्हें एसोसिएशन का डायरेक्टर बनाए जाने पर खुशी व्यक्त करते हुए राजकुमार खोसला, डॉ रमन गुप्ता व अन्य पदाधिकरियों का धन्यवाद किया।

डॉ नागपाल ने कहा उन्होंने एसोसिएशन द्वारा समाज प्रति किए जा रहे सराहनीय कार्यों के मद्देनजर निदेशक का पद स्वीकार किया है। उन्होंने कहा उनका मुख्य उद्देश्य लोगो को मानवाधिकारों बारे जागृत कर लोगो की सेवा करना है। डॉ नागपाल ने समाज कल्याण कार्यों के लिए एसोसिएशन को 21000 रुपए का चैक राजकुमार खोसला व डॉ रमन गुप्ता को भेंट किया।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *