रिपब्लिक भारत न्यूज़ 17-07-2024
सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन में मुहर्रम के उपलक्ष पर निकला ताजिए का जुलूस खूनी संघर्ष में बदल गया। जानकारी के मुताबिल बुधवार सुबह तीन बजे के आसपास रानीताल मोहल्ला नाहन में मुहर्रम के उपलक्ष पर ताजिया के जुलूस की तैयारी चल रही थी। इस बीच दो गुटों में किसी बात को लेकर हुई बहस बाद में मारपीट तक पहुंच गई।
इस मारपीट में एक पक्ष के लोग घायल हो गए। इसकी शिकायत पुलिस थाना नाहन में बुधवार को दर्ज हुई है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने दूसरे पक्ष पर मामला दर्ज किया है। मेडिकल कालेज नाहन में मारपीट में घायल हुए लोगों को भर्ती कराया गया। सदर पुलिस थाना नाहन में दर्ज शिकायत में सोहेल अंसासी निवासी मोहल्ला रानीताल नाहन ने बताया कि सुबह तड़के 3ः30 बजे रात इसकी व गुलमनवर उर्फ बाबी अहमद निवासी नाहन के साथ ताजियों की परमिशन को लेकर आपस में रानीताल मोहल्ला में बहस हुई, जिस पर बॉबी को भीड़ में धक्का लग गया, उसके बाद बाबी अहमद रानीताल से हरिपुर आ गया।
इसके बाद वह अपनी गलती की माफी मांगने के लिए जैसे ही वह अपने साथियों के साथ हरिपुर लालटेन चौक पहुंचे तो बाबी व उसके भाई राजु व गुलशन व भतीजे अर्स, मोईन और अन्य लोगों ने उस पर अचानक डंडों व पंच से हमला कर दिया और इसके साथियों के साथ मारपीट की। इस कारण उसे और इसके साथी मोहम्मद अकरम को सिर, ताहिर को नाक और सिर आदि में चोटें आईं। इस पर थाना सदर नाहन में मामला दर्ज कर मामले में जांच जारी है।
मामले की पुष्टि करते हुए एएसपी सिरमौर योगेश रोल्टा ने बताया कि पुलिस जांच में जुटी है।