सिरमौर के सुरेंद्र शर्मा बने स्वावलंबन की मिसाल, सरकार की योजना का लाभ लेकर 25 लाख की आय की अर्जित

रिपब्लिक भारत न्यूज़ 13-06-2025

सिरमौर जिला के पच्छाद उपमंडल के अंतर्गत गांव बरीवडी के सुरेंद्र प्रकाश शर्मा स्वरोजगार अपनाकर स्वावलंबी बनकर आज युवाओं के लिए प्रेरणा स्त्रोत बन रहे हैं।

उनकी कड़ी मेहनत, दृढ़ इच्छा शक्ति तथा काम के प्रति समर्पण की बदौलत वह बेरोजगार युवाओं के लिए मिसाल बन गए हैं। सुरेंद्र शर्मा का पुश्तैनी कार्य कृषि पर आधारित था, जिसके तहत वह परंपरागत तथा नगदी फसलें उगाते थे। पच्छाद क्षेत्र की जलवायु कृषि तथा बागवानी के लिए अति उपयुक्त है। सुरेंद्र प्रकाश बताते हैं कि कृषि व्यवसाय में बहुत मेहनत लगती है तथा सिंचाई के लिए भी वर्षा पर निर्भर रहना पड़ता है तथा सबसे अधिक समस्या जंगली जानवरों से फसलों को बचाने की होती है। उनके मन में हार्ड वर्क के स्थान पर स्मार्ट वर्क करने की योजना आई और उन्हें पता चला कि प्रदेश सरकार युवाओं को स्वरोजगार के माध्यम से स्वावलंबी बनाने के लिए योजनाएं क्रियान्वित कर रही है।

उन्होंने 2022-23 में जिला उद्योग केंद्र नाहन से 95 लाख रुपए का ऋण लिया जिस पर उन्हें 24 लाख रुपए का अनुदान तथा 5 प्रतिशत ब्याज उपदान भी मिला। उन्होंने 95 लाख रुपए से जिला सिरमौर तथा जिला सोलन की सीमा पर मरयोग के समीप संगम अम्यूजमेंट पार्क नामक रिर्जाट का निर्माण किया।

वर्ष 2024 में उन्हें लगभग 25 लाख रुपए की आय हुई जिस पर उन्हें लगभग 20 लाख रुपए का शुद्ध मुनाफा हुआ। अपने इस व्यवसाय में सुरेंद्र शर्मा ने 5 लोगों को रोजगार दिया है। वह बताते हैं कि उनके रिजार्ट में आकर लोग प्राकृतिक सौंदर्य तथा शांत वातावरण का आनंद लेकर रिलैक्स महसूस करते हैं । यहां पर लोगों द्वारा जन्मदिन सालगिरह तथा सेवा निवृत पार्टियों का भी आयोजन किया जाता है, जो सुरेंद्र शर्मा की आय को बढ़ाने में मददगार है। यहां अधिकतर डॉ. यशवंत सिंह परमार बागवानी तथा वानिकी विश्वविद्यालय नौणी, शुलिनी विश्वविद्यालय, एलआर कॉलेज तथा सोलन से अधिकतर लोग छुट्टी वाले दिन आते हैं।

राजगढ़ निवासी हितेश बताते हैं कि यहां का वातावरण बहुत ही शांतिप्रिय है और वह अक्सर यहां अपने दोस्तों के साथ आनंद लेने आते हैं। सुरेंद्र शर्मा ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू तथा प्रदेश सरकार का इस प्रकार की महत्वाकांक्षी योजनाएं चलाने के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को भी सरकार की योजनाओं का लाभ उठाकर स्वावलंबी बनना चाहिए।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *