रिपब्लिक भारत न्यूज़ 13-06-2025
गौसेवकों ने एसडीएम पांवटा को अवगत करवाया कि बढ़ती महंगाई के कारण हिमाचल प्रदेश के 250 से अधिक गौसदनों में रह रहे 25 हजार से गौवंश के रखरखाव में पहले ही काफी कठिनाईयां आ रही हैं।
ऐसै में गौसेवा आयोग हिमाचल प्रदेश द्वारा दी जाने वाली चारा सहयोग राशि (700 प्रति पशु प्रतिमाह) भी पिछले 3 महीनों से प्राप्त नहीं हुई है।
जिस कारण अब गौशालाओं में गहन चारा संकट गहरा गया है तथा हज़ारों गौवंश भूखा मरने की कगार पर पहुंचने ही वाला है। गौ सेवकों ने एसडीएम पांवटा के मार्फत मुख्यमंत्री से करबद्ध निवेदन किया है कि आगामी 1 हफ्ते के भीतर पिछली सभी लंबित सहयोग राशि समस्त गौशालाओं को जारी करने की कृपा करें।
साथ ही आपकी सरकार द्वारा गौशालाओं की सहयोग राशि में जो बढ़ोतरी की गई है उसे भी अप्रैल 2025 से लागू कर तत्काल अदा की जाए।
ज्ञापन देने वाले गौसेवक:-
अनूप अग्रवाल जी, माजरा गौशाला
सचिन ओबराॅय, बहराल गौशाला
अजय संसरवाल जी
मयंक महावर जी
वैभव गुप्ता जी
राकेश शर्मा जी
हेमंत शर्मा जी
निखिल शर्मा जी
दिनेश कुमार जी (अधिवक्ता)
शशिपाल चौधरी जी (अधिवक्ता)