रिपब्लिक भारत न्यूज़ 13-06-2025
कांगड़ा के रानीताल के पास ग्राम पंचायत गाहलियां में बनेर खड्ड में नहाने उतरे जम्मू-कश्मीर के दो युवकों की डूबने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार 36 वर्षीय राजेंद्र कुमार और 21 वर्षीय अशोक कुमार निवासी जिला कठुआ, जम्मू-कश्मीर लकड़ी काटने का काम करते थे और गाहलियां में किराए के मकान में रहते थे। गुरुवार को वे अपने 2 अन्य साथियों के साथ खड्ड में कपड़े धोने गए थे और बाद में नहाने के लिए पानी में उतर गए।
नहाते हुए कब गहरे पानी की ओर चले गए और डूब गए। जब काफी देर तक वे वापस नहीं आए तो उनके अन्य दो साथियों ने उनकी तलाश शुरू की। उन्हें बनेर खड्ड के किनारे उनके कपड़े और मोबाइल पड़े मिले। उन्होंने जब शोर मचाया ताे पंचायत प्रधान व उपप्रधान सहित स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। लोगों की सहायता से गोताखोरों ने शवों को बाहर निकाला।
लंज पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज टांडा भेज दिया गया है। डीएसपी कांगड़ा अंकित कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि ये चारों लोग कुछ दिन पहले ही यहां आए थे और लकड़ी कटान का काम करते थे। ये सभी आपस में रिश्तेदार थे।