रिपब्लिक भारत न्यूज़ 02-07-2025
बिलासपुर में राजनीतिक माहौल उस समय तनावपूर्ण हो गया जब पूर्व विधायक बंबर ठाकुर अपने समर्थकों के साथ डीसी ऑफिस के बाहर विरोध प्रदर्शन करते हुए वहां पहुंचे। जहां मौजूद एसडीएम सदर डॉ. जगदीप सिंह खैरा, एएसपी शिव चौधरी व डीएसपी मदन धीमान ने उन्हें रोका और दूसरे मार्ग से जाने को कहा। जिस पर बंबर ठाकुर ने इसका विरोध किया और यह कहकर आगे बढ़े कि उन्हें पता है कहां से जाना है। तभी पहले एसडीएम और फिर एएसपी के साथ उनकी धक्कामुक्की हो गई।
एएसपी ने कहा- ….डॉन्ट पुश मी…गाली भी नहीं देनी। इसके बाद पूर्व विधायक बंबर ठाकुर सडक़ पर ही बैठ गए। इसके बाद वह डीसी आफिस के बाहर पहुंचे और धरना प्रदर्शन किया।
पूर्व विधायक बंबर ठाकुर ने आरोप लगाया है कि बीती शाम जब वह अपने सुरक्षा कर्मियों के साथ कुनाला के पास मौजूद थे, तो कुछ अज्ञात लोगों ने उन पर हमला करने का प्रयास किया। यह लोग दो गाडिय़ों में सवार होकर आए थे। और हथियारबंद थे। लेकिन, सुरक्षा कर्मियों की मुस्तैदी से हमला टल गया। इसकी उन्होंने पुलिस में शिकायत भी दर्ज करवाई है। लेकिन, अभी तक उन अज्ञात लोगों की पहचान नहीं हो पाई है। उन्होंने आरोप लगाया है कि एएसपी की मिलीभगत से हमेशा हमलावर पुलिस की गिरफ्त से बाहर रहते हैं।