अंतरराष्ट्रीय नार्काे-आर्मज़ नैटवर्क को करारा झटका; अमृतसर में 1.15 किलोग्राम हेरोइन, 5 आधुनिक हथियारों और 9.7 लाख रुपए की ड्रग मनी सहित नौ काबू: डीजीपी गौरव यादव

आने वाले दिनों में और गिरफ़्तारियाँ और बरामदगियां होने की संभावना: सीपी अमृतसर गुरप्रीत भुल्लर

रिपब्लिक भारत न्यूज़ 04-07-2025

अमृतसर, 4 जुलाई कुमार सोनी

मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के दिशा-निर्देशों पर शुरू की नशा विरोधी मुहिम ‘युद्ध नशों विरुद्ध’ के दौरान ख़ुफ़िया जानकारी के आधार पर बड़ी कार्यवाही करते हुये अमृतसर कमिशनरेट पुलिस ने दो विभिन्न माड्यूलों – अंतरराष्ट्रीय नार्काे- आर्मज़ माड्यूल और अंतर-राज्यीय नार्काे-हवाला सिंडिकेट – से सम्बन्धित नौ मुलजिमों को 1.15 किलो हेरोइन, पाँच आधुनिक पिस्तौलें और 9.7 लाख रुपए की ड्रग मनी सहित गिरफ़्तार करके इन माड्यूलों का पर्दाफाश किया है। यह जानकारी आज यहाँ डायरैक्टर जनरल आफ पुलिस (डीजीपी) पंजाब गौरव यादव ने दी।

गिरफ़्तार किये गए व्यक्तियों की पहचान जसप्रीत सिंह चौहान उर्फ कालू (26) निवासी गाँव सोखा भैनी, बरनाला; हरप्रीत सिंह उर्फ हैपी (25) निवासी गाँव भोलोके गुरदासपुर; तेजबीर सिंह उर्फ तेज़ी (21) निवासी गाँव बस्ती लाल सिंह तरन तारन; दानिश उर्फ गग्गू (19) निवासी दशमेश नगर नगर, अमृतसर; सलौनी (19) निवासी कोट खालसा, अमृतसर; जोबनप्रीत सिंह उर्फ जोबन (28) निवासी गाँव मेहरबानपुरा, अमृतसर; कुलविन्दर सिंह ( 28) निवासी गाँव कक्का, लुधियाना; अब्दुल रहमान ( 45) और प्रदीप पिंटू (44) दोनों निवासी कर्नाटक के तौर पर हुई है।

डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि इस सम्बन्धी अमृतसर के थाना सदर और इस्लामाबाद में दो अलग-अलग ऐफआईआर्ज़ दर्ज की गई हैं। उन्होंने बताया कि पूरे तस्करी माड्यूल का पर्दाफाश करने के लिए अगले-पिछले संबंधों का पता लगाने के लिए और जांच जारी है।

पहले आपरेशन के बारे जानकारी देते हुये पुलिस कमिशनर (सीपी) अमृतसर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि ख़ुफ़िया जानकारी के आधार पर करवाई करते हुये पुलिस टीमों ने नार्काे-आर्मज़ माड्यूल में शामिल तीन व्यक्तियों – जसप्रीत, हरप्रीत और तेजबीर – को गिरफ़्तार करके उनके कब्ज़े में से पाँच आधुनिक पिस्तौलें – तीन 9 एमएम गलौक और दो .30 बोर चीनी पिस्तौल – सहित कारतूस बरामद किये।

उन्होंने बताया कि प्राथमिक जांच से पता लगा है कि गिरफ़्तार किये गए दो मुलजिम – जसप्रीत और हरप्रीत – हाल ही में मलेशिया से वापस आए थे और मलेशिया और पाकिस्तान में अपने हैंडलरों के संपर्क में थे। उन्होंने बताया कि वह अपने दोस्त तेजबीर के साथ अमृतसर क्षेत्र में आए थे और उन्होंने अपने हैंडलरों के निर्देशों पर हथियारों और नशीले पदार्थों की खेप प्राप्त की थी। उन्होंने बताया कि यह हथियार आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देने के लिए आपराधिक तत्वों को डिलीवर किये जाने थे।

इस सम्बन्धी एफआईआर नंबर 106 तारीख़ 02. 07. 2025 को अमृतसर के थाना सदर में एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 सी और हथियार एक्ट की धारा 25 के अंतर्गत दर्ज की गई है।

दूसरे आपरेशन के बारे जानकारी देते हुये सीपी ने बताया कि पुलिस टीमों ने दिल्ली, कर्नाटक और दुबई से सम्बन्धित नार्काे- हवाला नैटवर्क में शामिल छह मुलजिमों को गिरफ़्तार किया है और उनके कब्ज़े में से 9.7 लाख रुपए की ड्रग मनी और 150 ग्राम हेरोइन बरामद की है।

उन्होंने बताया कि गिरफ़्तार किये गए मुलजिम अब्दुल रहमान और प्रदीप पिंटू जो नशीले पदार्थों की कमाई को ग़ैर-कानूनी चैनलों के द्वारा दुबई भेजते थे, द्वारा चलाए जा रहे संगठित हवाला सिंडिकेट का हिस्सा थे। उन्होंने आगे बताया कि इस मामले की आगे जांच जारी है और आने वाले दिनों में और गिरफ़्तारियाँ और बरामदगियां होने की संभावना है।

इस सम्बन्धी एफआईआर नंबर 191 तारीख़ 27.06.2025 को अमृतसर के थाना इस्लामाबाद में ऐनडीपीऐस एक्ट की धारा 21- बी, 29 और 27-ए के अंतर्गत दर्ज की गई है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *