राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हरिपुर खोल में पर्यावरण संरक्षण और मातृ सम्मान को समर्पित इको क्लब लाइव मिशन के अंतर्गत एक पेड़ मां के नाम अभियान का आयोजन

रिपब्लिक भारत न्यूज़ 117-07-2025

 

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हरिपुर खोल में पर्यावरण संरक्षण और मातृ सम्मान को समर्पित इको क्लब लाइव मिशन के अंतर्गत एक पेड़ मां के नाम अभियान का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने बड़े उत्साह से भाग लिया।

कार्यक्रम का उद्देश्य पर्यावरण के प्रति बच्चों में जागरूकता पैदा करना और उन्हें प्रकृति से भावनात्मक रूप से जोड़ना था। बच्चों ने अपनी मां के नाम एक-एक पौधा लगाकर उसे संरक्षित करने की जिम्मेदारी ली। अभियान के तहत कुल 37 पौधे रोपे गए। यह पहल विद्यार्थियों के लिए न केवल एक पर्यावरणीय शिक्षा बनी, बल्कि एक भावनात्मक अनुभव भी रही।

विद्यालय के कार्यवाहक प्रधानाचार्य संजय कुमार शर्मा ने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि हर बच्चा अगर एक पौधे को अपना दोस्त बना ले तो पृथ्वी को हरा-भरा बनाना संभव है। ईको क्लब प्रभारी मुरली मनोहर ने अभियान की सफलता में अहम भूमिका निभाई। कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने संकल्प लिया कि वह रोपे गए पौधों की नियमित देखभाल करेंगे और उनकी सुरक्षा को प्राथमिकता देंगे।

इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति के प्रधान सतपाल सिंह ,पूर्व प्रधान दुर्गा दत्त , महेंद्र सिंह के इलावा वरिष्ठ प्रवक्ता नारायण चौहान ,विवेक वासुदेव, जसवंत सिंह, भारती देवी, यादेंद्र कुमार, नरेंद्र कुमार ,संदीप कुमार, रितु छोकर , शीतल शर्मा, बालक राम, हितेश दत्त, निर्मला देवी, दीपक कुमार, बली मोहम्मद, रमेश कुमार एवं समस्त विद्यालय स्टाफ उपस्थित थे । स्कूल प्रबंधन समिति ने भी इस सफल आयोजन के लिए सभी प्रतिभागियों को बधाई दी।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *