दोस्तों के साथ नहाने गया था युवक; तालाब में डूबने से हुई मौत 

रिपब्लिक भारत न्यूज़ 19-07-2024

हमीरपुर जिला के पुलिस थाना बड़सर के तहत एक युवक के तालाब में डूबने से मौत का मामला सामने आया है। युवक की पहचान 24 वर्षीय अंकुश पुत्र कुलदीप चंद निवासी पलाता  डाकघर नैन, तहसीन बड़सर के रूप में हुई है।

शुक्रवार दोपहर बाद युवक दोस्तों के साथ तालाब में नहाने के लिए गया था। लेकिन काफी देर बीत जाने के बाद भी युवक पानी से नहीं निकला तो दोस्तों ने आसपास के लोगों को सहायता के लिए बुलाया। सूचना मिलते ही ग्रामीणों सहित पुलिस, दमकल विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे।

दो घंटे से अधिक चले  सर्च अभियान के बाद  युवक के शव को निकाल लिया गया। मृतक अंकुश ने बीएससी तक पढ़ाई की थी। वर्तमान में वह उच्च शिक्षा की तैयारी कर रहा था। शुक्रवार को परिजन बिझड़ी में पारिवारिक समारोह में गए हुए थे। ऐसे में अंकुश दोस्तों के साथ तालाब में नहाने के लिए गया हुआ था। अंकुश के पिता कुलदीप चंद सेवानिवृत्त अध्यापक हैं और  भारतीय सेना में सेवाएं दे चुके हैं।

हादसे की पुष्टि करते हुए  एसडीपीओ बड़सर सचिन हीरेमठ ने कहा कि युवक के डूबने की सूचने मिलते ही टीम को मौके पर भेज दिया गया था। सर्च ऑपरेशन के बाद युवक का शव बरामद कर लिया गया है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *