पूर्व सैनिक ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से खुद को मारी गोली

रिपब्लिक भारत न्यूज़ 19-07-2025

हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा  के शाहपुर विधानसभा क्षेत्र से  एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां  रिहलू गांव में शनिवार को पूर्व सैनिक ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है । पूर्व सैनिक की पहचान भजनदास निवासी रिहलू के रूप में हुई है।
शाहपुर थाना की टीम सूचना मिलते ही  तुरंत मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना कर  शुरुआती जांच शुरू की। फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया अभी तक पूर्व सैनिक भजनदास द्वारा आत्महत्या करने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस इस गुत्थी को सुलझाने में जुटी है।
थाना प्रभारी शाहपुर, करतार चंद ने बताया कि पुलिस की टीम मृतक के परिजनों से गहन पूछताछ कर रही है ताकि आत्महत्या के पीछे के कारणों का पता चल सके। परिजनों के बयानों से कुछ महत्वपूर्ण सुराग मिल सकते हैं। पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है और जल्द ही सच्चाई सामने आने की उम्मीद है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *