रिपब्लिक भारत न्यूज़ 19-07-2025
ऊना से दिल्ली जाने वाली जनशताब्दी एक्सप्रेस (12057) पर कुछ असामाजिक तत्वों ने पत्थर फेंकने का मामला सामने आया है । इस पथराव में यात्री बाल-बाल बच गए।
बताया जा रहा है कि ट्रेन जब रूपनगर रेलवे स्टेशन से करीब 100-200 मीटर की दूरी पर थी, तभी कुछ असामाजिक तत्वों ने पत्थर फेंके, जिससे कोच डी 9 की विंडो सीट नंबर 48 की खिड़की का शीशा चकनाचूर हो गया। गनीमत रही कि जिस यात्री की यह सीट थी, उन्होंने ऐन वक्त पर सीट बदल ली थी। हार्दिक शर्मा निवासी अरनियाला (ऊना) ने बताया कि वह सीट नंबर 48 पर बैठे थे लेकिन कुछ समय पहले ही दो पंक्तियां आगे की सीट पर शिफ्ट हो गए थे। इस कारण उनकी जान बाल-बाल बची। खिड़की के पास बैठी एक महिला यात्री भी सुरक्षित रहीं। लेकिन टूटे हुए कांच के टुकड़े सीट पर बिखरे मिले, जो इस घटना की गंभीरता को दर्शाते हैं।
घटना के तुरंत बाद हार्दिक शर्मा ने एक्स पर इस बारे में पोस्ट कर भारतीय रेलवे, आरपीएफ अंबाला डिवीजन, डीआरएम अंबाला और नार्दन रेलवे को टैग किया। अधिकारियों ने मामले पर ध्यान दिया और कार्रवाई का भरोसा दिया, लेकिन फिलहाल तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। पुलिस और आरपीएफ की तरफ से फोन जरूर आए, पर पत्थरबाजी करने वालों को अब तक पकड़ा नहीं गया है। लगातार हो रही इन घटनाओं से यात्रियों में दहशत है।