भाजपा के दोनों मंडलों की पांवटा साहिब में हुई संयुक्त बैठक: “एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान का विधायक सुखराम चौधरी ने किया शुभारंभ..

रिपब्लिक भारत न्यूज़ 29-07-2025

भारतीय जनता पार्टी विधानसभा पाँवटा साहिब के दोनों मंडलों की संयुक्त बैठक का आयोजन पीडब्ल्यूडी विश्राम गृह पाँवटा साहिब में किया गया है।

बैठक में पूर्व ऊर्जा मंत्री व विधायक श्री सुखराम चौधरी जी व भाजपा जिलाध्यक्ष धीरज गुप्ता विशेष रूप से उपस्थित रहे।
बैठक का प्रमुख उद्देश्य “एक पेड़ माँ के नाम” कार्यक्रम रहा। विधायक सुखराम चौधरी ने इस अवसर पर विश्राम गृह परिसर में एक पेड़ लगा इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और कार्यकर्ताओ से आह्वान किया कि सभी कार्यकर्ता एक-२ पेड़ अपनी माँ के नाम अवश्य लगाएं व इस अभियान का हिस्सा बनें।उन्होंने कार्यकर्ताओ से कहाँ कि हर बूथ पर कम से कम 10 पेड़ अवश्य लगाये व पेड़ लगाने की फोटो या वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर जरूर शेयर करें ताकि अन्य लोगों को भी प्रेरणा मिल सके।बैठक के उपरांत उन्होंने कार्यकर्ताओ को फलदार व औषधीय पेड़ वितरित किए।


इस दौरान जिलाध्यक्ष धीरज गुप्ता ने भी कार्यकर्ताओ को संबोधित किया व पार्टी के आगामी कार्यक्रमों की जानकारी दी।
इसके साथ किसानों के साथ भी गेहूँ के बीज की अदायगी को लेकर एक विशेष चर्चा हुई, और इसके साथ ही किसानों ने सुखराम चौधरी जी के साथ मिलकर प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुखू को SDM पाँवटा साहिब के माध्यम से ज्ञापन भी सौंपा।

बैठक हितेन्द्र कुमार,रमेश तोमर,रोहित चौधरी,अनुज भंडारी,निर्मल कौर,OP कटारिया,अजय मेहता,सुभाष चौधरी,देवेंद्र चौधरी,चरणजीत चौधरी,तरनजीत गिल,शिवानी वर्मा,सीमा चौधरी,बलबीर धीमान सहित प्रदेश,जिला,मंडल व मोर्चो के पदाधिकारी एवं सदस्य,बूथ अध्यक्ष,पालक,बीएलए, जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *