रिपब्लिक भारत न्यूज़ 16-08-2025
आज़ादी के 79वें पर्व पर द एशियन स्कूल पांवटा साहिब देशभक्ति के रंग में सराबोर हो उठा। तिरंगे की शान और देशप्रेम की भावना से ओतप्रोत इस आयोजन में स्कूल के चेयरमैन श्री जगदीश तोमर जी एवं डायरेक्टर श्री सतीश तोमर जी मुख्य अतिथि के रूप में पधारे। विद्यालय का समस्त स्टाफ, अभिभावकगण और छात्र-छात्राएं इस ऐतिहासिक क्षण के साक्षी बने।
कार्यक्रम का शुभारंभ ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगान के साथ हुआ, जिसके बाद विद्यालय परिसर देशभक्ति के नारों और जयकारों से गूंज उठा। अपने प्रेरणादायी संबोधन में मुख्य अतिथि श्री जगदीश तोमर जी ने विद्यार्थियों से देश के प्रति ईमानदार, अनुशासित और जिम्मेदार नागरिक बनने का आह्वान किया। उन्होंने कहा, “देश की तरक्की में युवाओं का योगदान सबसे अहम है, और यह तभी संभव है जब हम सभी देश के लिए निष्ठा और समर्पण के साथ कार्य करे
इस अवसर पर छात्रों ने देशभक्ति गीत और कविताएं प्रस्तुत किए, जिससे माहौल और भी रोमांचक हो गया। रंग-बिरंगे झंडों और सजावट से सजा विद्यालय परिसर एक अद्भुत दृश्य प्रस्तुत कर रहा था।
कार्यक्रम के अंत में मिठाई वितरण के साथ यह यादगार दिन सम्पन्न हुआ। पूरे आयोजन ने उपस्थित जनसमूह में नई ऊर्जा और देशप्रेम की भावना का संचार किया।