रिपब्लिक भारत न्यूज़ 18-08-2025
जिला सिरमौर उप मंडल शिलाई के अंतर्गत शहीद कल्याण सिंह राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हलां में 79वां स्वतंत्रता दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस समारोह में भूतपूर्व सैनिक सूबेदार दिलीप कन्याल ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि सूबेदार दिलीप कल्याण एवं उनके साथ आए हुए विशेष अतिथियों एवं विद्यालय के समस्त स्टाफ ने शहीद कल्याण सिंह की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करके श्रद्धांजलि दी, दीप प्रज्वलित किया तत्पश्चात ध्वजारोहण किया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य राम भज शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि सर्वप्रथम विद्यालय द्वारा मुख्य अतिथि एवं उनके साथ आए विशेष अतिथियों को बैज, राष्ट्रीय सेवा योजना की कैप,शाॅल पहनाकर सम्मानित किया गया । विद्यालय की स्वयंसेवियों द्वारा मुख्य अतिथि एवं विशेष अतिथियों के स्वागत में स्वागत गीत पेश किया गया। मुख्य अतिथि महोदय ने अपना संबोधन इन पंक्तियों के साथ प्रारंभ किया।” “कुछ नशा तिरंगे की शान का है, कुछ नशा मातृभूमि की शान का है। हम लहराएंगे हर जगह तिरंगा, क्योंकि नशा यह हिंदुस्तान का है!” “आओ झुक कर सलाम करें उनको, जिनके हिस्से में यह मुकाम आया है। खुशनसीब होता है वह खून, जो मातृभूमि के काम आता है।”
मुख्य अतिथि महोदय ने इस पावन बेला समस्त विद्यार्थियों एवं विद्यालय परिवार को 79वें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी।और विद्यार्थियों से आग्रह किया कि अवश्य ही आप सभी ने भी सेना में भर्ती होकर देश की निस्वार्थ भाव से सेवा करनी है। विद्यालय के प्रधानाचार्य राम भज शर्मा ने भी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज के ही दिन 15 अगस्त 1947 को हिंदुस्तान के क्रांति वीरों ने अपने प्राणों की परवाह किए बगैर ब्रिटिश सरकार से आजादी दिलाने में अहम भूमिका अदा की।
राम भज शर्मा ने कहा कि भारत को आजादी दिलाने में कई महान हस्तियों का योगदान रहा जिनमें प्रमुख रूप से महात्मा गांधी, चंद्रशेखर आजाद,सरदार भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु, रानी लक्ष्मीबाई, सरदार वल्लभभाई पटेल, लाला लाजपतराय, बाल गंगाधर तिलक, सुभाष चंद्र बोस एवं खुदीराम बोस जैसे महान क्रांति वीरों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। इस अवसर पर ठेकेदार जालम सिंह शर्मा ने भी अपने विचार रखें!शहीद कल्याण सिंह राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हलां के विद्यार्थियों एवं संगम विद्यालयों के विद्यार्थियों द्वारा इस समारोह में देशभक्ति के गीत पेश किए गए। इस अवसर पर पूर्व प्रधान यशपाल ठाकुर, पूर्व उप प्रधान महेंद्र शर्मा, ठेकेदार जालम सिंह शर्मा, रतिराम शर्मा, ठेकेदार प्रकाश कन्याल, चेतराम, महेंद्र शर्मा, गिरीपार की आवाज के संपादक जोगेंद्र शर्मा, विद्यालय एवं संगम विद्यालयों का समस्त स्टाफ एवं समस्त विद्यार्थी मौजूद रहे।