SIRMOUR में कलयुगी बेटा बना मां का हत्यारा, हत्या कर  लाश को  जंगल में जमीन में  दफना डाला, जांच जारी

रिपब्लिक भारत न्यूज़ 19-08-2025

हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर के पच्छाद क्षेत्र के चढ़ेच गांव से एक सनसनी खेज मामला सामने आया है।  यहां एक कलयुगी बेटे ने अपनी जन्मदात्री माँ जिसने उसे पालपोष कर बड़ा किया, उसी की हत्या कर शव को जंगल में जमीन में गाढ़ दिया।

 

दरअसल, सिरमौर जिले के पच्छाद क्षेत्र के चढ़ेच गांव का यह मामला है।  31 साल के बेटे ने पहले तो अपनी ही मां की गला घोंटकर हत्या कर दी और फिर घर से करीब 200 मीटर दूर जंगल में शव दबा दिया।  इसके बाद सोमवार में आरोपी पुष्प कुमार खुद पच्छाद थाने में पहुंचा और मां की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करवाई।

 

इस दौरान पुलिस जांच कर रही थी कि शाम को बहन जयवंती ने थाने में भाई के खिलाफ मां की हत्या का आरोप लगाए। पुलिस ने आरोपी के घर और जंगल में जांच की तो ताजा खुदाई की बात सामने आई और फिर जंगल में मिट्टी के नीचे से 51 वर्षीय जयवंती का शव बरामद किया।

 

बताया जा रहा है कि बीते शनिवार को 31 वर्षीय पुष्प कुमार और मां जयमंती (51) में किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी।  हालांकि, हत्या के पीछे की असल वजह क्या है, यह जांच में पता चलेगा।  उधर, महिला के शरीर पर चोटों के निशान भी मिले हैं।

 

डीएसपी राजगढ़  विद्याचंद ने भी घटनास्थल का दौरा किया है। बताया जा रहा है कि आरोपी के पिता की 2 महीने पहले ही मौत हुई है।  आरोपी के पिता सराहां में दुकान चलाते थे।  फिलहाल, मंगलवार को नाहन मेडिकल कालेज में शव का पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।  डीएसपी वीसी नेगी ने बताया कि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed