रिपब्लिक भारत न्यूज़ 22-08-2025
हिमाचल कांग्रेस कार्यालय शिमला राजीव भवन में राहुल गांधी के “वोट चोर कुर्सी छोड़” अभियान की शुरुआत के मौके पर में खूब हंगामा देखने मिला। प्रदेश में इस अभियान की शुरुआत कांग्रेस मुख्यालय शिमला से हुई। लेकिन रैली के अलावा, कांग्रेस मुख्यालय में दो गुटों की अनुशासनहीनता भी देखने को मिली है।
इससे पहले, ‘वोट चोर, कुर्सी छोड़’ रैली के चलते रैली में प्रदेश प्रभारी रजनी पाटिल, प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह, मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, डिप्टी सीएम, सभी मंत्री, विधायक, निगम बोर्डों के चेयरमैन–वाइस चेयरमैन समेत कई बड़े नेता और पूर्व मंत्री मौजूद रहे।
रैली के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच अनुशासनहीनता भी देखने को मिली । सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू और विक्रमादित्य सिंह के समर्थक आपस में नारेबाजी करते हुए भिड़ गए । दोनों गुट अपने–अपने नेता के समर्थन में नारे लगा रहे थे । इस कारण कुछ देर के लिए माहौल गर्म हो गया और कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह को अपना भाषण रोकना पड़ा । सह प्रभारी चेतन चौहान के हस्तक्षेप के बाद कार्यकर्ताओं को समझाया गया, जिसके बाद नारेबाजी धीरे–धीरे शांत हुई।
माहौल शांत होने के बाद प्रतिभा सिंह ने अपने संबोधन की शुरुआत की । उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं का यह जोश आगे भी नजर आना चाहिए । उन्होंने कहा कि लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने वोट चोरी का मुद्दा मजबूती से उठाया है और अब कांग्रेस इस मुद्दे को गांव–गांव तक ले जाएगी।
प्रतिभा सिंह ने मंच से कांग्रेस आलाकमान से प्रदेश कार्यकारिणी का गठन जल्द करने की मांग भी रखी । प्रतिभा सिंह ने कहा कि ऐसा जोश आगे भी नजर आना चाहिए । उधर, कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में अव्यवस्था पर गगरेट के विधायक राकेश कालिया ने पत्रकारों को घेरते हुए कहा कि यह कार्यक्रम कांग्रेस का है और मीडिया के लिए कार्यक्रम नहीं है । इस पर नाराज होकर सभी पत्रकार कार्यक्रम से बाहर निकल गए । 

कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में रैली के चलते वीवीआईपी की गाड़ियां कार्ट रोड में पार्क की गईं । साथ ही पुलिस की गाड़ियां को नो पार्किंग जोन में खड़ा किया गया है । कॉम्बरमेयर होटल के पास पुल पर भी नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए गाड़ियां पार्क की गई हैं ।