हिमालयन इंस्टिट्यूट ऑफ फार्मेसी, काला-अंब के छात्रों ने दर्ज की शानदार सफलता

रिपब्लिक भारत न्यूज़ 26-08-2025

हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय द्वारा घोषित परिणामों में हिमालयन इंस्टिट्यूट ऑफ फार्मेसी, काला-अंब के छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर संस्थान का नाम रोशन किया है। बी. फार्मेसी के प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ वर्ष के छात्रों ने विश्वविद्यालय स्तर पर शानदार अंक अर्जित कर विभिन्न स्थान प्राप्त किए।

इन परिणामों में विशेष रूप से कोमल कुमारी (बी. फार्मेसी 2nd वर्ष) ने सभी छात्रों में सर्वाधिक 9.14 ग्रेड प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल किया। यह उपलब्धि पूरे संस्थान के लिए गर्व का विषय है।

इसी प्रकार बी. फार्मेसी चौथे वर्ष से उज्जवल मौई, कुलदीप, आकांक्षा कुमारी, तीसरे वर्ष से अंश गुप्ता, रोहित, अस्मित कुमार, हार्दिक सैनी, द्वितीय वर्ष से पूजा धनाई, अंचल ठाकुर, तथा प्रथम वर्ष से मुस्कान सैयद, आर्यन गुप्ता और पारस सहित अन्य छात्रों ने भी उत्कृष्ट स्थान प्राप्त कर संस्थान का गौरव बढ़ाया।

इस शानदार सफलता पर हिमालयन इंस्टिट्यूट ऑफ फार्मेसी, काला-अंब के प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ.) आर. बी. शर्मा ने सभी छात्रों को हार्दिक बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि छात्रों की कड़ी मेहनत, शिक्षकों के मार्गदर्शन और संस्थान के गुणवत्तापूर्ण शैक्षणिक वातावरण का परिणाम है।

संस्थान परिवार ने इस उपलब्धि को ऐतिहासिक क्षण मानते हुए कहा कि भविष्य में भी छात्र इसी तरह विश्वविद्यालय एवं राष्ट्रीय स्तर पर संस्थान का नाम रोशन करेंगे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed