रिपब्लिक भारत न्यूज़ 12-09-2025
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हरिपुर खोल में हिमाचल प्रदेश शिक्षा विभाग द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना की यूनिट प्राप्त होने से स्कूल प्रबंधन में खुशी की लहर है । आज विद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का विधिवत शुभारंभ स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सतपाल ठाकुर द्वारा किया गया।
इस अवसर पर कार्यवाहक प्रधानाचार्य संजय शर्मा ने बताया कि वह स्वयं भी NSS के मास्टर ट्रैनर रहे है तथा इसके महत्व से भली भांति परिचित हैं । उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना के आने से बच्चों का सर्वांगीण विकास होगा तथा छात्र छात्राओं को आगामी शिक्षा के लिए भी लाभदायक रहेगा ।
इस अवसर पर वरिष्ठ प्रवक्ता नारायण चौहान ,विवेक वासुदेव, जसवंत कुमार, कार्यक्रम अधिकारी भारती देवी , यादेंदर कुमार, मुरली मनोहर, नरेंद्र कुमार, रितु छोकर, बालक राम, निर्मला देवी, हितेश दत्त, पूजा शर्मा एवं समस्त विद्यालय स्टाफ उपस्थित थे ।