रिपब्लिक भारत न्यूज़ 17-09-2025
हिमाचल प्रदेश के जिला हमीरपुर के भोरंज उपमंडल के अंतर्गत आने वाले गांव बैलग में मंगलवार को महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत की खबर ने पूरे क्षेत्र को दहला दिया। घर के कमरे में महिला रक्त से सनी अचेत पाई गई थी। परिजन व पड़ोसी उसे तुरंत अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे घटनास्थल का निरीक्षण किया । कमरे के दरवाजे भीतर से बंद थे और महिला अकेली थी। निरीक्षण के दौरान पुलिस को रक्तरंजित कपड़े, चप्पलें और अन्य वस्तुएं मिलीं, जिन्हें पुलिस ने अपने कब्जे में लिया है।
एसपी हमीरपुर भगत सिंह के अनुसार पहले मृतक के 24 वर्षीय बेटे ने माता की मौत को लेकर बाहर से आए हुए नकाबपोश लोगों की अफवाह फैलाई थी लेकिन पुलिस ने छानबीन में पाया है कि घर में दोनों ओर अंदर से कुंडियां लगी हुई थी जिससे बाहर से कोई भी अंदर नहीं आया है । हालांकि अभी पुलिस के द्वारा घर के आसपास के सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला जा रहा है। पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता 103 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
बता दें कि प्रारंभिक जांच में शक की सुई मृतका के बेटे अभय ठाकुर की ओर गई। पुलिस पूछताछ के दौरान उसने अपना जुर्म कबूल किया। जब उसकी मां भोजन कर रही थी तो घरेलू विवाद को लेकर कहासुनी हो गई। गुस्से में आकर उसने पास रखी आयरन प्रेस से मां के सिर पर जोरदार प्रहार कर दिया। चोट इतनी गहरी थी कि मौके पर ही उसकी मौत हो गई थी। घटना के बाद आरोपी ने साक्ष्य छिपाने और पुलिस व परिजनों को गुमराह करने की कोशिश भी की है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ जारी है। घटनास्थल से जुटाए गए साक्ष्य फोरेंसिक जांच के लिए भेजे गए हैं।
वहीं एसपी हमीरपुर भगत सिंह ने कहा कि यह अत्यंत गंभीर मामला है। अभियुक्त के खिलाफ ठोस साक्ष्यों के आधार पर निष्पक्ष कानूनी कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि अभी बेटे को पुलिस ने हिरासत में लिया है और पूछताछ की जा रही है । फिलहाल बेटे ने गुस्से में आकर किसी बात के चलते अपनी ही माता को मौत के घाट उतार दिया है।