रिपब्लिक भारत न्यूज़ 20-09-2025
सिरमौर जिला के पुलिस थाना माजरा की पुलिस टीम गश्त के दौरान जब पुरुवाला चौक पर मौजूद थी तो पुलिस टीम को सूचना मिली कि लखवीर सिंह पुत्र मलकित सिंह निवासी गावं व डा0 कोटडी ब्यास, तह0 पावंटा साहिब, जिला सिरमौर अपने घर से भुक्की/डोडे बेचने का धंधा अपने रिहायशी मकान से करता है। जिस पर पुलिस टीम ने तुरन्त कार्यवाही करते हुए उक्त लखवीर सिंह के मकान से तलाशी के दौरान 3.516 किलोग्राम डोडे/ भुक्की बरामद करने मे सफलता प्राप्त की है ।
आरोपी लखवीर सिंह को गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध पुलिस थाना माजरा मे ND&PS Act के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी को शनिवार को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जहां से उसे 22 सितंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। मामले में आगामी अन्वेषण जारी है।