नशीला पदार्थ खाने से 12 वर्षीय बच्चे की मौत, 3 महिलाओं पर मामला दर्ज

रिपब्लिक भारत न्यूज़ 23-09-2025

हिमाचल प्रदेश के रोहड़ू के पुलिस थाना चिड़गांव के अंतर्गत उप तहसील जांगला के लिंबडा गांव से एक दुखद  मामला सामने आया है। यहां पर एक 12 वर्षीय बच्चे की जहर खाने से मौत हो गई।

पुलिस ने इस मामले में गांव की ही 3 महिलाओं के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने, पिटाई और प्रताड़ना करने का मामला दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार चिड़गांव के लिंबडा गांव निवासी बिट्टू ने पुलिस में दी शिकायत में बताया कि 16 सितम्बर की शाम करीब साढ़े 7 बजे जब वह घर पहुंचा तो उसका बेटा अचेत अवस्था में बिस्तर पर पड़ा हुआ था।

परिजन तुरंत उसे इलाज के लिए नागरिक अस्पताल रोहड़ू ले गए जहां से डाक्टरों ने उसे आईजीएमसी शिमला के लिए रैफर कर दिया। शिमला में इलाज के दौरान 17 सितम्बर की रात करीब 1.30 बजे बच्चे की मौत हो गई।परिजनों को आईजीएमसी में पता चला कि बच्चे ने जहरीला पदार्थ खा लिया था।

उसके बाद 18 सितम्बर को जब परिजन घर लौटे तो मृतक की मां सीता देवी ने खुलासा किया कि 16 सितम्बर को उसके बेटे को गांव की 3 महिलाओं ने पीटा तथा उसे गौशाला में बंद किया। इस प्रताड़ना से आहत होकर बेटे ने जहर खा लिया, जिससे उसकी जान चली गई।

मामले की पुष्टि करते हुए  डीएसपी रोहड़ू प्रणव चौहान ने बताया कि 19 सितम्बर को बच्चे का अंतिम संस्कार करने के बाद उसका पिता उनके कार्यालय में आया और आपबीती सुनाई। उन्होंने बताया कि बच्चे के पिता की शिकायत पर पुलिस थाना चिड़गांव में मामला दर्ज किया गया है तथा आगे की जांच की जा रही है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *