रिपब्लिक भारत न्यूज़ 26-09-2025
सिरमौर जिला के उपमंडल शिलाई शिक्षा खंड रोनहाट के अंतर्गत शहीद कल्याण सिंह राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हलां में राष्ट्रीय सेवा योजना का स्थापना दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया।
सर्वप्रथम राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों के द्वारा विद्यालय के सभी शिक्षकों एवं गैर शिक्षकों का स्वागत एवं अभिनंदन किया गया! तत्पश्चात दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम आरंभ किया गया।
इस मौके पर राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयंसेवियों द्वारा सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत पेश किया गया। विद्यालय के समस्त स्टाफ एवं संगम विद्यालय केंद्र प्राथमिक पाठशाला के केंद्राध्यक्ष एवं सभी अध्यापकों को बैज एवं राष्ट्रीय सेवा योजना की टोपी पहनाकर सम्मानित किया गया।

इस विशेष दिवस के अवसर पर विद्यालय के कार्यवाहक प्रधानाचार्य, राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी, जिला समन्वयक जिला सिरमौर एवं सदस्य सलाहकार समिति हिमाचल प्रदेश रामभज शर्मा ने राष्ट्रीय सेवा योजना के इतिहास एवं महत्व पर स्वयंसेवकों के साथ विस्तृत चर्चा की।
विद्यालय के वरिष्ठ प्रवक्ता आत्माराम ठाकुर, वरिष्ठ कला स्नातक ओमप्रकाश कन्याल एवं मंच संचालक एवं वरिष्ठ कला स्नातक धर्मपाल शर्मा तथा केंद्राध्यक्ष वीर सिंह चौहान ने भी स्वयंसेवकों के साथ अपने विचार सांझा किए।
इस विशेष दिवस के अवसर पर प्रवक्ता राजनीतिक शास्त्र कपिल सरस्वती, स्वयंसेवी अंकिता एवं काजल तथा स्वयंसेवक लवलिश ने एकल गीत गाकर हाल में बैठे सभी व्यक्तियों को तालियां बजाने के लिए मजबूर कर दिया कार्यक्रम के अंत में राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयंसेवियों द्वारा लोक नृत्य पेश किया गया जिसको हाल में बैठे सभी लोगों ने बहुत पसंद किया।

इससे पूर्व राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों के द्वारा विद्यालय परिसर, शौचालय एवं अपने कक्षा कक्ष की सफाई की गई! इस मौके पर राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की ओर से सभी के लिए जलपान की उचित व्यवस्था की गई थी।
इस अवसर पर अधीक्षक रामेश्वर दास, वरिष्ठ सहायक सुनील दत्त, वरिष्ठ प्रवक्ता आत्माराम ठाकुर, सरिता शर्मा, गोपाल ठाकुर, कल्याण सिंह, कपिल सरस्वती, ओम प्रकाश कन्याल, धर्मपाल शर्मा, केवल राम,सरिता ठाकुर, सुनील शर्मा, राजेंद्र सूर्यवंशी, प्रवीण कुमार, प्रयोगशाला परिचायक संतराम शर्मा, बाबूराम शर्मा,सेवादार जगपाल ठाकुर, सामियाराम, सीताराम, गीता राम शर्मा, मिड डे मील कर्मचारी सुरेश कुमार एवं इंदर सिंह तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के सभी स्वयंसेवक मौजूद रहे!