रिपब्लिक भारत न्यूज़ 26-09-2025
विजिलेंस ने हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड के चेयरमैन संजय गुप्ता की शिकायत पर राज्य विद्युत बोर्ड के 3 पूर्व इंजीनियरों के साथ मैसर्स गिलवर्ट इस्पात प्राइवेट के 2 निदेशकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
बताया जा रहा कि मार्च माह में बिजली बोर्ड के एमडी ने अतिरिक्त मुख्य सचिव होम डिपार्टमेंट को इस मामले की जांच के लिए पत्र लिखा था। इसके बाद जब प्रारंभिक जांच हुई तो विजिलेंस ने गड़बड़ी पाए जाने के बाद आज एफआईआर दर्ज की गई है।
जिनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है उनमें पूर्व चीफ इंजीनियर (आपरेशन) राजेश कुमार ठाकुर, पूर्व अधीक्षण अभियंता (आपरेशन) अनूप धीमान , पूर्व चीफ इंजीनियर (कॉमर्शियल) वाईआर शर्मा के साथ मैसर्स गिलवर्ट इस्पात प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक अभिनव मौदगिल, उमेश मौदगिल शामिल है।
दरअसल बद्दी में मैसर्स गिलवर्ट इस्पात प्राइवेट लिमिटेड नाम की कंपनी चल रही थी और कंपनी ने बिजली के बिल का भुगतान नहीं किया। बिल अमाउंट अधिक होने पर बोर्ड अधिकारियों ने कंपनी का बिल इकट्ठा लेने के बजाय इंस्टालमेंट कर दिया और कंपनी का बिजली मीटर दोबारा चालू कर दिया।
इसके बाद जब कंपनी ने बिल के भुगतान के चेक देने शुरू किए जो बाउंस हो गए। कुछ समय बाद कंपनी डिफॉल्ट भी हो गई । इस कंपनी का लगभग 11.84 करोड़ रुपए का बिल पेंडिंग बताया जा रहा है।