एक और प्रशासनिक अधिकारी पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म के आरोप, मुख्य सचिव ने दिए जांच के आदेश

रिपब्लिक भारत न्यूज़ 26-09-2025

ऊना एसडीएम विश्वमोहन देव चौहान के बाद हिमाचल के एक और एसडीएम पर भी यौन उत्पीड़न के आरोप लगे हैं। ये आरोप कुल्लू की महिला ने एचएएस अधिकारी एवं कुल्लू के पूर्व एसडीएम विकास शुक्ला पर लगाए हैं।
मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने इस मामले पर होम सेक्रेटरी को ईमेल भेजकर जांच के आदेश दिए हैं। शुक्ला इन दिनों हमीरपुर जिला के सुजानपुर में बतौर एसडीएम सेवाएं दे रहे हैं।  विकास शुक्ला ने महिला द्वारा लगाए सभी आरोप निराधार बताए।
विकास शुक्ला पर आरोप है कि जब वह कुल्लू में एसडीएम के तौर सेवाएं दे रहे थे, उस दौरान जिला के एक महिला को शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए। महिला का आरोप है कि जब वह इस मामले को लेकर कुल्लू पुलिस के पास गई तो पुलिस ने भी इस मामले में उचित कार्रवाई नहीं की। इसके बाद एक एडवोकेट ने हिमाचल हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की। इस याचिका पर बीते दिनों हाईकोर्ट ने एसपी कुल्लू, महिला थाना कुल्लू, पूर्व एसडीएम कुल्लू विकास शुक्ला से जवाब मांगा है।
पीड़ित महिला ने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाए हैं कि विकास शुक्ला ने यह कहकर अपने घर बुलाया कि उसके खिलाफ कोई शिकायत आई है। जब वह आवास पर पहुंचीं तो दरवाजा बंद कर उसके साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए।इतना ही नहीं कुछ दिन बाद माफी मांगने के बहाने दोबारा अपने घर बुलाया। घर पहुंचते ही अधिकारी ने उसके पर्स से मोबाइल निकालकर अपने पास रख लिया और जान से मारने की धमकी दी।
उधर विकास शुक्ला ने बताया- महिला द्वारा लगाए गए सभी आरोप झूठे है। महिला ने उन्हें फंसाने के लिए यह साजिश रची है। पहले भी इस मामले की जांच हो चुकी है। अब यदि दोबारा जांच होती है तो उसमें भी पूरा सहयोग करेंगे। उन्होंने हाईकोर्ट के नोटिस का जवाब भी दे दिया है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *