रिपब्लिक भारत न्यूज़ 29-09-2025
शिमला जिला के कोटखाई उपमंडल के अंतर्गत एक निजी स्कूल में दर्दनाक हादसा पेश आया है । यहां 10वीं की एक छात्रा ने होस्टल की पांचवीं मंजिल से छलांग लगाकर जान दे दी है ।
जानकारी के मुताबिक घटना आज सुबह करीब 6 बजे घटित हुई है। छात्रा को गंभीर हालत में तुरंत सीएचसी कोटखाई ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।मृतक की पहचान 16 वर्षीय जस्सिका पुत्री दीपक कुमार निवासी गांव व डाकघर उरलाना कलां तहसील मतलोडा जिला पानीपत हरियाणा के रूप में हुई है।
वह शिमला के निजी स्कूल के होस्टल में रहकर पढ़ाई कर रही थी। हादसे की सूचना मिलते ही स्कूल प्रबंधन ने पुलिस को मामले की जानकारी दी। इसके बाद स्थानीय पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए आईजीएमसी शिमला भेज दिया है।मृतक छात्रा के परिजनों को भी घटना की सूचना दे दी गई है और वे शिमला की ओर रवाना हो चुके हैं।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक तौर पर इसे आत्महत्या माना जा रहा है, लेकिन वास्तविक कारणों की जांच अभी जारी है। पुलिस हर पहलू की जांच कर रही है। इस दुखद घटना से क्षेत्र में शोक की लहर है। पुलिस का कहना है कि मामले से जुड़े सभी पहलुओं की गंभीरता से जांच की जा रही है और आत्महत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है। शव का आईजीएमसी में पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है।