हिमाचल प्रदेश सेवानिवृत्त पुलिस कर्मचारी कल्याण संगठन जिला सिरमौर की मासिक बैठकपुलिस लाइन 6th IRBn धौला कुआं में सम्पन्न 

रिपब्लिक भारत न्यूज़ 08-10-2025

 

हिमाचल प्रदेश सेवानिवृत्त पुलिस कर्मचारी कल्याण संगठन जिला सिरमौर की मासिक बैठक आज दिनांक 08/10/2025 को पुलिस लाइन 6th IRBn धौला कुऑ    जिला सिरमौर हिमाचल प्रदेश में श्री प्रकाश चन्द चौधरो वरिष्ठ उपाध्यक्ष की अध्यक्षता में आयोजित की गई।

सभा में 32 सदस्यों ने भाग लिया।सभा में उपस्थित संगठन के सभी सदस्यों  ने मांग की है कि  सेवानिवृत्त कर्मचारियों को छठे वेतन आयोग की सिफारिशों के अनुसार मिलने वाले सभी लाभांशों , DA किश्त तथा Arrier, और मैडिकल बिलों की अदायगी शीघ्र की जाए।

सभा में  उपस्थित सदस्यों ने विस्तृत चर्चा के उपरांत निर्णय लिया कि सरकार द्वारा उपरोक्त माँगों को पिछले करीब तीन साल  से   पूर्ण न करने के लिए दिनांक 17/10/2025 को  जिला स्तर पर सभी विभागों की संयुक्त संघर्ष समिती द्वारा प्रस्तावित धरना-प्रदर्शन में शामिल होने का निर्णय लिया है।

संगठन के सभी सदस्यों को आव्हान किया है कि उपरोक्त धरना-प्रदर्शन में सभी सदस्य भाग लें ताकि सरकार को अपनी माँगों को पूरा करने के लिए चेताया जा सके।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *