सिरमौर अंडर-19 राज्य स्तरीय हैंडबॉल प्रतियोगिता में  बनी उपविजेता, कोटडी व्यास के खिलाड़ियों ने दिखाया दम

रिपब्लिक भारत न्यूज़ 17-10-2025

स्कूल गेम फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के तहत राज्य स्तरीय प्रतियोगिता अंडर-19 बालिका वर्ग बिलासपुर 14 से 17 अक्टूबर तक हुई जिसमें सिरमौर हैंडबॉल टीम के खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए उप विजेता की ट्रॉफी हिमाचल प्रदेश में प्राप्त की !

लीग मैच में किंनौर टीम को एक तरफा हराने के बाद लाहौल स्पीति से वाकओवर मिलने के बाद सेमीफाइनल में मंडी टीम को काफ़ी मार्जन से हराने के बाद काफ़ी वर्षो के बाद पहली बार हैंडबॉल के फाइनल में सिरमौर टीम ने प्रवेश किया था फाइनल में जिला सिरमौर का मुकाबला दमदार और कई वर्षों के विजेता बिलासपुर से हुआ जिसमें सिरमोर ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए उपविजेता का खिताब अपने नाम किया!

कप्तान स्नेहा उप कप्तान महक तुमने कहा कि सभी खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया और एक अच्छा मुकाबला फाइनल में हुआ खिलाड़ियों में कोटड़ी ब्यास स्कूल के 8 खिलाड़ी महक स्नेहा कृतिका अंकिता श्वेता दीपिका स्नेहा महक कृतिका बनोर के 3 खिलाडी, विक्रमवाग के 3, कंगर धरयार के 2 खिलाड़ियों ने सिरमौर टीम दमदार मैच खेला!समापन समारोह के मुख्य अतिथि हिमाचल प्रदेश टी सी मिनिस्टर राजेश धर्माणी ज़ी व डिप्टी डायरेक्टर बिलासपुर ने खिलाड़ियों को उपविजेता की ट्रॉफी देकर समानित किया!


वही इस उपलब्धि पर कोटडी व्यास मे खुशी की लहर है कोटडी व्यास स्कूल के एस ऍम सी अध्यक्ष मान सिंह व पंचयात प्रधान सुरेश कुमार कोटडी व्यास ने इस उपलब्धि पर टीम सिरमौर व कोटडी व्यास के सभी खिलाड़ियों को बधाई दी टीम के फर्स्ट सेवन जिला सिरमौर की टीम से कोटडी व्यास के ही खिलाडी रहे इसके लिए इन खिलाड़ियों व स्पेशली इनके कोच शारीरिक शिक्षक धर्मेंदर चौधरी बधाई के पात्र है जिला सिरमौर हैंडबॉल कैप्टन वाइस कैप्टन वह कोच ने बताया कि बिलासपुर की टीम में बहुत सारे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी खेलते हैं हमारा सौभाग्य के उस टीम से हमने अच्छा फाइनल खेला! ओर उपविजेता रहे!

इन खिलाड़ियों के पेरेंट्स राजकुमार मुल्क राज सुमन देवी अनिल कुमार मीरा देवी सभी एसएमसी सदस्य सरबजीत कौर इसराना बेगम पवन कुमार ने वीणा देवी ने इन सभी खिलाड़ियों को उनके कोच को जिला सिरमौर के सभी कंटिजेंट को बधाई दी है

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *