बद्दी गोलीकांड: बहन का सुहाग उजाड़ने वाला भाई गिरफ्तार पुलिस ने रखा था इनाम

रिपब्लिक भारत न्यूज़ 21-10-2025

सोलन जिले के बद्दी में अपनी ही बहन का सुहाग उजाड़ने वाले भाई को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने अपने पूर्व उप प्रधान जीजा की गोली मारकर हत्या कर दी थी।  क्योंकि वह बहन की इंटरकास्ट मैरिज से नाराज था।  एसपी बद्दी विनोद कुमार ने आरोपी की गिरफ्तारी की जानकारी दी।

 

एसपी विनोद कुमार ने बताया कि पुलिस आरोपी की तीन दिन से तलाश कर रही थी. आरोपी के बारे में सुराग देने वाले को 50 हजार रुपये इनाम देने का ऐलान किया था. एसपी ने बताया कि पहले अटैम्प्ट टू मर्डर के अलावा, आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था, लेकिन अब पूर्व उपप्रधान सोहनलाल की मौत के बाद धारा 302 (हत्या) और SC/ST एक्ट जोड़ दिया गया।

 

एसपी ने बताया कि आरोपी सुरेश कुमार को चिकनी गांव के पास सुबह 4 बजे हिरासत में लिया गया।  एसपी ने बताया कि इस साल जनवरी 2025 में सोहन ने सुरेश की बहन से इंटरकास्ट शादी की थी।  सोहनलाल अनुसूचित जाति से संबंध रखता था।  जबकि युवती राजपूत थी।  इसी रंजिश में आरोपी ने उसे गोली मार दी थी।  आरोपी को नालागढ़ कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *