रिपब्लिक भारत न्यूज़ 25-10-2025
सोलन में बघाट बैंक से करोड़ों का लोन लेने वाले एक और डिफाल्टर को आज पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है। । इस मामले में कुल 16 आरोपियों के खिलाफ वारंट जारी हुए हैं, जिनमें गुरुवार को पहली और आज दूसरी गिरफ्तारी हुई है।
कोर्ट ऑफ कलेक्टर-कम-असिस्टेंट रजिस्ट्रार कोऑपरेटिव सोसाइटीज़ सोलन की ओर से जारी किए गए गिरफ्तारी वारंट पर पुलिस ने यह कार्रवाई की है। रविंदर नाथ निवासी निवासी बीशा, तहसील कंडाघाट पर 3.49 करोड़ रुपये का लोन बकाया है। 17 अक्टूबर 2025 को कोर्ट ने रविंदर नाथ के विरुद्ध गिरफ्तारी वारंट जारी किया था।
बघाट बैंक सोलन से रविंदर नाथ ने व्यापारिक उद्देश्य के लिए ऋण लिया था, परंतु वह तय समय सीमा के भीतर ऋण राशि लौटाने में विफल रहा। ऋण न चुकाने पर बघाट बैंक ने उसे डिफॉल्टर घोषित कर दिया था।
इस संबंध में सहायक पंजीयक सहकारी सभाएं सोलन की अदालत में लोन रिकवरी का मामला चल रहा है। कोर्ट द्वारा उसे कई बार नोटिस जारी किए जाने के बावजूद वह पेश नहीं हुआ, जिसके बाद उसके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था। कंडाघाट पुलिस टीम ने रविंद्र को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया।


