रिपब्लिक भारत न्यूज़ 03-11-2025
सिरमौर जिला के उपमंडल पांवटा साहिब के गोंदपुर में एक कार की चपेट में आने से एक प्रवासी महिला मंजू देवी की मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार महिला जिस समय सड़क पार कर रही थी तो उसी दौरान तेज रफ्तार से आ रही एक कार ने उसे टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि महिला सड़क पर गिर पड़ी और गंभीर रूप से घायल हो गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत उसे सिविल अस्पताल पहुंचाया, जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
हादसा पास के एक पैट्रोल पम्प के सी.सी.टी.वी. में भी कैद हुआ है, जिसके आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। डी.एस.पी. मानवेंद्र ठाकुर ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।


