उद्योग, संसदीय कार्य तथा श्रम एवं रोजगार मंत्री का सिरमौर प्रवास कार्यक्रम

रिपब्लिक भारत न्यूज़ 06-11-2025

उद्योग, संसदीय कार्य तथा श्रम एवं रोजगार मंत्री हर्षवर्धन चौहान 7 व 8 नवम्बर, 2025 को जिला सिरमौर के प्रवास पर रहेंगे।

यह जानकारी एक सरकारी प्रवक्ता ने देते हुए बताया कि उद्योग मंत्री 7 नवम्बर को 11 बजे लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह पांवटा साहिब में जन समस्याएं सुनने के उपरांत 2 बजे राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला अम्बोया में छात्र-छात्राओं की अंडर-19 राज्य सांस्कृतिक कार्यक्रम के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।

उद्योग मंत्री 8 नवम्बर को दोपहर 12 बजे लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह सतौन में जन समस्याओं का निराकरण करेंगे तथा सायं 5 बजे अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल नाहन के वार्षिक समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *