रा.व.मा.पा. अजोली के मुख्य गेट के सामने पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा किए गए सड़क निर्माण में लापरवाही

रिपब्लिक भारत न्यूज़ 12-11-2025

रा.व.मा.पा अजोली के सामने लोक निर्माण विभाग (PWD) द्वारा हाल ही में सड़क निर्माण का कार्य संपन्न किया गया है। किंतु इस कार्य के दौरान विभाग द्वारा गंभीर लापरवाही बरती गई है।

विद्यालय के मुख्य गेट के बिल्कुल साथ 10 फुट सड़क का निर्माण किया गया है, जबकि सड़क को मुख्य गेट से  कुछ दूरी पर बनाना या विद्यालय के सामने 20 फुट का पूरा रास्ता बनाना अधिक सुरक्षित और उपयुक्त होता। निर्माण के दौरान यह ध्यान नहीं दिया गया कि विद्यालय के सामने पर्याप्त खाली स्थान उपलब्ध था। सड़क के किनारों को  काफी ऊंचा बनाया गया और किनारों में स्लोप भी नहीं दिया गया है जिससे दो पहिया वाहन चालक कभी भी चोटिल हो सकता है और गाड़ियों का बंपर सड़क से नीचे उतरते समय नीचे लग सकता है ।

विद्यालय के मुख्य द्वार के पास आमतौर पर विद्यार्थियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए स्पीड ब्रेकर बनाए जाते हैं, किंतु स्थानीय निवासियों और अभिभावकों द्वारा बार-बार अनुरोध किए जाने के बावजूद विभाग द्वारा स्कूल गेट के सामने स्पीड ब्रेकर नहीं बनाया गया। और जब स्पीड ब्रेकर बनाया गया तो वह बहुत दूरी पर ओर ऐसा जिस पर किसी भी वाहन की स्पीड ब्रेक नहीं हो रही है

वर्तमान में विद्यालय के सामने लगभग 22 फीट चौड़ी सड़क है, जिसमें से केवल लगभग 10 फीट हिस्सा पक्का किया गया है और वह भी सीधे गेट से सटा हुआ है। इस कारण विद्यार्थियों के आने-जाने के समय दुर्घटना की संभावना बनी रहती है।

स्थानीय लोगों ने कई बार इस विषय पर पीडब्ल्यूडी विभाग का ध्यान आकर्षित कराया, परंतु विभाग की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।
अतः स्थानीय नागरिकों द्वारा मांग की जाती है कि विद्यालय के गेट के सामने तुरंत स्पीड ब्रेकर बनाया जाए तथा सड़क की स्थिति की जांच कर आवश्यक सुधार कार्य किया जाए ताकि विद्यार्थियों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *