सिरमौर में खाद्यान्न वितरण पर 6 मामलों में कार्रवाई, 11 हजार जुर्माना वसूला गया

रिपब्लिक भारत न्यूज़ 12-11-2025

उपायुक्त कार्यालय नाहन के सभागार में आज जिला स्तरीय सार्वजनिक वितरण प्रणाली तथा जिला स्तरीय सतर्कता समिति की समीक्षा बैठक उपायुक्त सिरमौर प्रियंका वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित हुई। उपायुक्त ने सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को अधिनियम के अनुरूप योजनाओं के क्रियान्वयन के निर्देश दिए।

जिला स्तरीय सार्वजनिक वितरण प्रणाली की समीक्षा बैठक करते हुए उपायुक्त ने बताया कि जिला सिरमौर में 379 उचित मूल्य की दुकानों के माध्यम से 134852 राशनकार्ड धारकों को 01 जून से 31 अक्तूबर, 2025 तक 47 हजार 820 क्विंटल चावल, 79850 क्विंटल आटा, 8237 क्विंटल दालें, 553886 लीटर खाद्य तेल, 12130 क्विंटल चीनी तथा 2226 क्विंटल नमक गुणवत्ता पूरक खाद्यान सामग्री उपलब्ध करवाई गई। उन्होंने जिला में 7 उचित मूल्य की नई दुकानें खोलने बारे भी समीक्षा की।

जिला नियंत्रक, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले सिरमौर शमशेर सिंह ने बताया कि खाद्यानों की गुणवत्ता के लिए समय-समय पर नमूनों को एकत्रित कर निदेशालय को विश्लेषण के लिए भेजा जाता है। उन्होंने बताया कि माह जून से अक्तूबर, 2025 तक 1385 निरीक्षण किए गए जिनमें 06 मामलों में अनियमितताएं पाई गई तथा विभागीय कार्यवाई करते हुए डिपू धारकों को चेतावनी दी गई तथा 11 हजार रुपये जुर्माना वसूल कर सरकारी कोष में जमा करवाया गया। इसके अतिरिक्त 281 दुकानदारों के प्रतिबंधित पॉलिथीन के निरीक्षण किए गए जिसमें 27 दुकानदारों के पास प्रतिबंधित पॉलिथीन पाए जाने पर 22 हजार रुपये जुर्माना वसूल कर सरकारी कोष में जमा करवाया गया।

उन्होंने बताया कि माह जून से अक्तूबर, 2025 के दौरान विभिन्न खाद्यान्नों के 74 नमूनें एकत्रित कर विश्लेषण हेतू प्रयोगशाला भेजे गए जिनमें से 72 नमूनें सरकार द्वारा निर्धारित मापदंडों के अनुरूप सही पाए गए जबकि आटा तथा नमक के 2 नमूने मापदंडों के अनुरूप सही नहीं पाए गए जिसके लिए आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई गई।

जिला नियन्त्रक ने बताया कि जिला सिरमौर में 16 गैस एजेंसियां क्रियाशील है जिनके माध्यम से 1,61,497 उपभोक्ताओं को गैस की आपूर्ति सुचारू रूप से उपलब्ध करवाई जा रही। उन्होंने बताया कि वर्ष 2025-26 के दौरान जिला में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर दो खरीद केंद्रों धौला कुआं एवं एपीएमसी पांवटा साहिब के माध्यम से अभी तक 7 हजार मीट्रिक टन धान खरीद की गई है।
इसके उपरांत उपायुक्त ने जिला स्तरीय सतर्कता समिति की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता भी की।

बैठक में बताया गया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत अन्तोदय अन्न योजना के अन्तर्गत चयनित लाभार्थियों को 18.800 कि0ग्रा0 आटा व 15 कि0ग्रा0 चावल प्रति कार्ड की दर से निःशुल्क प्रदान किया जा रहा है। प्राथमिक गृहस्थियों जिनमें बी0पी0एल, तिब्बतियन शरणार्थी, अन्नपूर्णा राशन कार्ड धारक, वृद्धावस्था पैंशन, निःशक्तता पैंशन तथा कुष्ठ रोग पैंशन धारक परिवारों को प्रति माह 2 किलो 800 ग्राम आटा व 2 कि0ग्रा0 चावल प्रति व्यक्ति निःशुल्क दिया जा रहा है।

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, 2013 के अन्तर्गत एक राष्ट्र, एक राशन कार्ड योजना के अंतर्गत सिरमौर जिला में रह रहे प्रवासी लाभार्थियों को उनकी पात्रता के अनुसार माह जुलाई, 2025 में 1883, अगस्त में 2454, सितंबर में 2948 तथा अक्तूबर में 1843 राशन कार्ड धारकों को खाद्यान्न उपलब्ध करवाए गए।

बैठक में अध्यक्ष जिला परिषद सिरमौर सीमा कन्याल, परियोजना अधिकारी जिला ग्रामीण विकास अभिकरण द्विज गोयल, उप निदेशक प्रारंभिक शिक्षा राजीव ठाकुर, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. निसार अहमद, सीडीपीओ नाहन इशाक अहमद, जिला प्रबंधक राज्य सहकारी बैंक ईश्वेद्रं सिंह सहित संबंधित विभागों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *